भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव (mohan yadav) सरकार ने पेंशनर्स के लिए दिवाली पर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने पेंशनर्स को दिए जाने वाले महंगाई राहत भत्ते (Dearness Relief Allowance) को 50 फीसदी कर दिया है। पेंशनर्स को पहले 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था। अब पेंशनर्स के लिए 50 फीसदी भत्ते का ऐलान किया गया है।
बढ़े भत्ते का लाभ पेंशनर्स को एक अक्टूबर 2024 से मिलेगा। मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया था। कर्मचारी अपने बच्चों और परिवार के साथ अच्छी दिवाली मना सकें, उनको आर्थिक किल्लतों का सामना न करना पड़े। इसलिए सरकार ने 28 अक्टूबर को ही अगले महीने की सैलरी प्रदान कर दी थी। विभागों की ओर से समय रहते ही सैलरी बिल राजकोष में जमा कर दिए थे।
संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को भी इसका लाभ दिया गया है। प्रदेश में इस समय लगभग 7 लाख नियमित अफसर और कर्मचारी कार्यरत हैं। सभी को महीने की पहली तारीख को तनख्वाह मिल जाती है। लेकिन इस बार दिवाली को देखते हुए पहले सैलरी दी गई है। वित्त विभाग ने इसकी सूचना विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए प्रदान की थी।
सीएम डॉ. मोहन यादव के अनुसार दिवाली का त्योहार रोशनी, जश्न और खुशियों का प्रतीक है। सरकार का फैसला लाखों कर्मचारियों को राहत देने वाला है। दिवाली को ध्यान में रखते हुए ही नवंबर माह का वेतन एक नवंबर के बजाय 28 अक्टूबर को देने का फैसला किया गया था। ताकि कर्मचारी अपने परिवार के साथ अच्छी दिवाली मना सकें। उनको आर्थिक किल्लतों का सामना न करना पड़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved