• img-fluid

    एमपी में मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार, कैलाश विजयवर्गीय ने सबसे पहले शपथ ली

  • December 25, 2023

    भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ और नए मंत्रियों ने शपथ ली। राजभवन में सबसे पहले इंदौर विधानसभा एक से विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने शपथ ली। कुल 18 कैबिनेट मंत्री, चार राज्य मंत्री और छह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री होंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल और विश्वास सारंग को कैबिनेट में जगह मिली है.मध्य प्रदेश कैबिनेट में अभी तक राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चेतन्य कश्यप, इंदर सिंह परमार, धर्मेंद्र लोधी और प्रद्युम्न सिंह तोमर पद एवं गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं.


    इन्होंने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) पद की शपथ

    कृष्णा गौर

    धर्मेंद्र लोधी

    दिलीप जायसवाल

    गौतम टेटवाल, सारंगपुर

    लखन पटेल- पथरिया

    नारायण पवार
    सीएम यादव ने राज्यपाल को सौंपे विधायकों के नाम

    रविवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर लग गई।  सीएम डॉ. यादव ने सोमवार सुबह राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की है। सीएम ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को उन विधायकों के नाम सौंपे हैं, जो मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

    Share:

    MP: कैबिनेट विस्तार पर बोले शिवराज, 'मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित, क्षेत्रीय जरूरतों का रखा गया ध्यान

    Mon Dec 25 , 2023
    भोपाल । मध्य प्रदेश में मोहन यादव कैबिनेट के विस्तार (Mohan Yadav cabinet expansion in Madhya Pradesh) से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि नया मंत्रिमंडल (cabinet) पूरी तरह संतुलित है और इसमें क्षेत्रीय जरूरतों को ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में अनुभव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved