नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय तेज गेंदबाज (Indian fast bowler) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) यूनाइटेड किंगडम (यूके) (United Kingdom – UK) में अपने एड़ी की सफल सर्जरी (successful heel surgery) के बाद भारत लौट आए हैं।
भारत के 2023 एकदिवसीय विश्व कप अभियान के दौरान घायल होने के बाद शमी को अपने अकिलीज़ टेंडन को ठीक करने के लिए एड़ी की सर्जरी करानी पड़ी। वह 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में मिली हार के बाद से किसी भी प्रकार का क्रिकेट नहीं खेला है।
शमी ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए यूके से भारत लौटने की जानकारी दी और प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
शमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा,“सर्जरी के बाद भारत वापस आकर आभारी हूं। मजबूत महसूस कर रहा हूं और इस अगले अध्याय को अपनाने के लिए तैयार हूं। आपके समर्थन और प्यार के लिए सभी को धन्यवाद!”
शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 घरेलू सीरीज के अलावा दक्षिण अफ्रीका दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। वह आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved