• img-fluid

    मोहम्मद शमी टीम इंडिया में जल्द कर सकते हैं वापसी, शेयर किए बॉलिंग प्रैक्टिस के वीडियो

  • July 17, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज (Indian team fast bowler) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। पैर में चोट लगने के कारण वह भारतीय टीम से बाहर हैं। हालांकि पिछले कुछ महीनों से वह वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं और सोशल मीडिया (social media) पर बॉलिंग प्रैक्टिस (Bowling practice) की कई वीडियो शेयर की है। शमी ने आखिरी मैच पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में खेला था, जहां पर वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे। मोहम्मद शमी की फरवरी में एड़ी की सर्जरी हुई थी। चोट के कारण शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सके थे, उसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग 2024 और आईसीसी टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए। भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है, शमी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए कमर कस रहे हैं।


    मोहम्मद शमी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर कुलदीप यादव और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कमेंट किया है।तेज गेंदबाज शमी टखने की चोट से उबर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक पूरी गति से गेंदबाजी शुरू नहीं की है। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी बार 2023 वनडे विश्व कप में खेला था, जहां पर उन्होंने अपने दम पर विपक्षी टीमों को दिन में तारे दिखा दिए थे। उन्होंने सात मैचों में 24 विकेट चटकाए थे। वनडे विश्व कप के दौरान शमी इंजेक्शन लेकर अपना दर्द कम करते थे।

    मोहम्मद शमी ने टखने के दर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम से भी नाम वापस ले लिया था। शमी के लगातार टीम से बाहर होने पर टीम इंडिया ने मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को ज्यादा मौके दिए। तेज गेंदबाज शमी श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से भी बाहर रहेंगे। मेहमान टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिए जाने की उम्मीद है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में शमी वापसी कर सकते हैं। दो मैचों की यह सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होगी। दूसरा मैच कानपुर में होगा।

    Share:

    आरक्षण मुद्दे पर प्रकाश आंबेडकर 25 जुलाई से निकालेंगे जनयात्रा, बोले- सभी दल रुख स्पष्ट करें

    Wed Jul 17 , 2024
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में आरक्षण मुद्दे (reservation issue) को लेकर वंचित बहुजन आघाड़ी (Bahujan Aghadi) 25 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में आपक्ष बचाओ जनयात्रा (Apaksha Bachao Jan Yatra) आयोजित करेगी। पार्टी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने इसकी जानकारी दी। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मांग की बिना आवेदन किए लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved