img-fluid

मोहम्मद शमी ने बनाया रिकॉर्ड! सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के साथ क्लब में हुए शामिल

January 22, 2023

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. दूसरे वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने न्यूजीलैंड को मात्र 108 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. चेज करते हुए टीम इंडिया ने 21वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दूसरे वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन की ओर भेजा. शमी ने 3 विकेट के साथ ही टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने वालों की लिस्ट में जगह बना ली है.


शमी ने दूसरे वनडे में 3 ओवर डालते हुए न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ियों को आउट किया. उन्होंने ओपनर बैटर फिन एलेन का विकेट चटकाया. फिर डेरिल मिचल और माइकल ब्रेसवेल का भी विकेट लिया. उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन विकेट लेने का करनामा 29वीं बार किया है. ऐसा कर वह टीम इंडिया के लिए चौथे सबसे अधिक बार 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है.

टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3 विकेट या उससे अधिक लेने का करनामा अजीत अगरकर ने किया है. उन्होंने 38 बार 3 विकेट अपने नाम किए हैं. अगले यानी दूसरे स्थान पर जवागल श्रीनथ उनसे 1 स्थान पीछे हैं. वह 37 बार 3 विकेट ले चुके हैं. तीसरे स्थान पर जहीर खान (31 बार) हैं. मोहम्मद शमी और अनिल कुंबले 29 बार ऐसा कर चुके हैं.

Share:

कलियुग में भगवान विष्णु लेंगे 10वां अवतार, जानें कल्कि देवता से जुड़ी ये पौराणिक कथा

Sun Jan 22 , 2023
डेस्क: धार्मिक शास्त्रों में चार युग सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर और कलियुग के बारे में बताया गया है. तीन युग बीत चुके हैं और अभी कलियुग चल रहा है. शास्त्रों में उल्लेख है कि कलियुग समय के साथ और भी अधिक भयंकर होता जाएगा. कलियुग में पाप बढ़ेगा तो मनुष्य अपने कर्मों का फल भी भुगतेंगे. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved