नई दिल्ली (New Dehli)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (fast bowler mohammad shami)को आखिरकार सर्जरी के दौर से गुजरना (go through)पड़ा है। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी चोट ने उनको कई महीने क्रिकेट (several months of cricket)से दूर रखा, लेकिन अब उन्होंने अपनी एड़ी का ऑपरेशन करा लिया है। टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ा झटका है, क्योंकि वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इससे पहले आईपीएल 2024 आयोजित होना है, उसमें भी वे गुजरात टाइटन्स के लिए खेल नहीं पाएंगे।
भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में 7 मैचों में 24 विकेट चटकाने वाले पेसर मोहम्मद शमी ने सोमवार 26 फरवरी की देर रात इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने अपना ऑपरेशन कराया है। शमी ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “अभी-अभी मेरी एड़ी के अकिलीज टेंडन का सफल ऑपरेशन हुआ है! पैर को ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं।
IPL और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
शमी ने फरवरी के आखिर में पैर का ऑपरेशन कराया है, लेकिन उनको मैदान पर लौटने में 6 महीने से भी ज्यादा का समय लगेगा। इस वजह से वे आईपीएल 2024, टी20 वर्ल्ड कप, जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और फिर अक्टूबर-नवंबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज के लिए भी शायद उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। हालांकि, वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट हो सकते हैं। इस तरह ये एक अच्छी खबर है।
आपको बता दें, वर्ल्ड कप 2023 के बाद रिहैब के लिए मोहम्मद शमी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए गए थे। वहां उनकी चोट में कोई फायदा नहीं हुआ तो उनको ब्रिटने एक स्पेशल इंजेक्शन लगवाने के लिए भेजा गया था। हालांकि, उस इंजेक्शन का असर भी शमी की चोट पर नहीं हुआ तो आखिर में उनको सर्जरी करावानी ही पड़ी। अगर यही काम पहले होता तो शायद वे टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो सकते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved