नई दिल्ली। भारत (India) के अनुभवी तेज गेंदबाज (Experienced fast bowler) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारतीय टीम (Indian team) में अपनी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। पिछले कुछ सप्ताह से कई रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अगले महीने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, शमी का मानना है कि जब तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते हैं, वह वापसी करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
मोहम्मद शमी पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 में चोटिल होने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं। शमी को टखने की चोट के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उनकी सर्जरी हुई थी। मोहम्मद शमी ने हाल ही में नेट्स में गेंदबाजी प्रैक्टिस करनी शुरू की है लेकिन उनकी वापसी को लेकर बीसीसीआई ने कोई अपडेट नहीं दिया है।
मोहम्मद शमी ने कहा, ”मैं जितना जल्दी हो सके वापसी करने की कोशिश कर रहा हूं। क्योंकि मुझे पता है कि मैं लंबे से दूर हूं। लेकिन मैं यह भी सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जब मैं वापस आऊं तो मेरे मन में कोई संदेह न रहे। मैं जितना मजबूत होकर लौटूंगा, मेरे लिए उतना ही बेहतर होगा और मेरे दोबारा चोटिल होने की संभावना उतनी ही कम होगी। इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं बांग्लादेश, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए लौटता हूं या नहीं। मैंने पहले ही गेंदबाजी शुरू कर दी है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, मैं कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। जब तक मैं 100 प्रतिशत फिट महसूस नहीं करता, मैं वापसी के लिए सहमत नहीं होऊंगा, चाहे कोई भी प्रारूप हो या कोई भी विरोधी हो। अगर मुझे घरेलू मैच खेलना पड़ा, तो मैं वह भी खेलूंगा।”
इंस्टाग्राम पर शेयर कुछ वीडियो में शमी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपने आरटीपी रूटीन (खेल में वापसी) में छोटे रनआप के साथ कम गति वाली गेंदबाजी करते देखे गए हैं। भारतीय टीम प्रबंधन की प्राथमिकता देश के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज) को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए फिट रखना है। शमी ने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिये है। उन्होंने इस दौरान छह बार पारी में पांच विकेट चटकाए है।
शमी 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ बंगाल के शुरुआती दो रणजी मैचों में किसी एक मैच में खेल सकते है। इन दोनों मैचों के बीच सिर्फ दो दिन का समय है ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि वह दोनों मैचों का हिस्सा होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved