नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी अपने महान बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्थायी बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सूत्रों का कहना है कि यह फैसला मोहम्मद यूसुफ को लाहौर के नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर (NHPC) में बल्लेबाजी कोच के पद से मुक्त करने के बाद आया है। ऐसे में साफ है कि मोहम्मद यूसुफ जल्द पाकिस्तान की टीम के साथ स्थायी तौर पर नजर आएंगे।
एनएचपीसी में नए बल्लेबाजी कोच के पद की घोषणा जल्द ही की जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। राष्ट्रीय क्रिकेट संचालन संस्था ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था, लेकिन वह पाकिस्तानी टीम के साथ काम करना जारी नहीं रखेंगे।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक के अनुरोध पर उन्हें पाकिस्तान टीम का अस्थायी बल्लेबाजी कोच बनाया गया था। यूसुफ वर्तमान में श्रीलंका में पाकिस्तान टेस्ट टीम के साथ हैं, जहां पाकिस्तान की टीम ने गाले में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम पर जीत हासिल की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved