• img-fluid

    वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे मोहम्मद सिराज, वापस लौटे स्वदेश; जानिए वजह

  • July 27, 2023

    नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के आगाज से पहले भारतीय खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद सिराज को वनडे सीरीज से रेस्ट दे दिया गया है. वह टेस्ट टीम के मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ स्वदेश वापस लौट आए हैं.

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, मोहम्मद सिराज को वर्कलोड के चलते वनडे सीरीज में आराम दे दिया गया है. वह वापस भारत लौट आए हैं. वनडे सीरीज में सिराज ही भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज थे, लेकिन आगामी एशिया कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें रेस्ट देने का फैसला लिया गया है.

    ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद सिराज टेस्ट टीम के मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ वापस भारत लौट आए हैं. बता दें कि वनडे सीरीज के बाद भारत को वेस्टइंडीज में पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है, लेकिन सिराज टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसी वजह से वह वापस भारत आ गए हैं.


    वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अब टीम इंडिया में तेज गेंदबाज के रूप में मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमरान मलिक हैं. इसका मतलब है कि अब इन चार में से तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय है. सिराज के वापस भारत आने से मुकेश कुमार के डेब्यू करने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं.

    सिराज के वापस आने के बाद वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.

    वनडे सीरीज का शेड्यूल-

    • पहला वनडे- 27 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
    • दूसरा वनडे- 29 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
    • तीसरा वनडे- 1 अगस्त- ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद

    Share:

    'जब इंडियन टीम खेलने जाती है तो...,' CM ममता बनर्जी का 'इंडिया' नाम पर PM मोदी के तंज पर पलटवार

    Thu Jul 27 , 2023
    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले के मद्देनजर उन पर कटाक्ष किया और कहा कि उनकी टिप्पणियां साबित करती हैं कि उन्हें ‘इंडिया’ शब्द कितना पसंद है. पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved