ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी 21 जनवरी को स्वदेश लौट आए। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद लगभग सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों को लौट गए। लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) घर जाने से पहले एक अधूरा काम निपटाने गए।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे सीधे खैरताबाद स्थित कब्रिस्तान गए। यहां पर उन्होंने अपने मरहूम पिता मोहम्मद गौस को श्रद्धांजलि दी और नमाज पढ़ी। साथ ही पिता की कब्र पर फूल भी चढ़ाए। सिराज के पिता का 20 नवंबर को निधन हो गया था। वे फेफड़ों से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उस समय सिराज भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। ऐसे में वे वापस भारत नहीं आ सके।
मोहम्मद सिराज के दोस्त शफी के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा कि सिराज सुबह नौ बजे एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से वह सीधे कब्रिस्तान गए। इस दौरान वह भी उनके साथ ही थे। पिता की कब्र के पास कुछ समय बिताने के बाद सिराज हैदराबाद में टोली चौकी स्थित अपने घर गए। जिस समय सिराज का पिता का निधन हुआ उस समय वह सिडनी में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे थे। कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने उन्हें यह दुखद खबर दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved