नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (travis head) के बीच एडिलेड टेस्ट के दौरान विवाद हो गया था. सिराज ने हेड को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज दिखाया था. हेड ने भी इसका जवाब दिया था. अब आईसीसी ने इस मामले पर बड़ा कदम उठाया है. सिराज और हेड को यह बवाल भारी पड़ गया. आईसीसी ने सिराज और हेड पर जुर्माना लगाया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों की मैच फीस कटेगी.
आईसीसी ने मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड पर मैच फीस का जुर्माना लगाया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को मैच का 20 प्रतिशत हिस्सा जुर्माने के तौर पर देना होगा. सिराज ने आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक आर्टिकल 2.5 के नियमों को तोड़ा है. इस आर्टिकल के तहत जब खिलाड़ी मैच के दौरान गलत भाषा या गलत एक्शन का करते हैं तो मैच फीस का जुर्माना लगाया ज्यादा है. अगर अपराध गंभीर होता है तो सजा का स्तर भी बदल जाता है.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिराज और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हेड ने अपनी-अपनी गलती मान ली है. सिराज पर मैच फीस के जुर्माने के साथ एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है. वहीं हेड के खाते में भी एक डीमेरिट पॉइंट जुड़ गया है. इन दोनों ने 24 महीने में पहली बार ऐसी गलती है. आईसीसी के मैच रेफरी रंजन मुदुगले ने इन दोनों ही खिलाड़ियों के मामले पर संज्ञान लिया है. सिराज-हेड ने मैच रैफरी के सामने ही गलती को स्वीकार किया है.
ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हरा दिया. पिंक बॉल टेस्ट में भारत की हार का बड़ा कारण ट्रेविस हेड ही रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान शतक जड़ा था. हेड ने 141 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए थे. हेड भारत के लिए पहली पारी के दौरान सिरदर्द बन गए थे. लेकिन मोहम्मद सिराज ने उन्हें आउट कर दिया था. सिराज ने आउट करने के बाद हेड के सामने आक्रामक अंदाज दिखाया और कुछ कहा. इस पर हेड भी भड़क गए और उन्हें सिराज को जवाब दे दिया. यह मामला काफी चर्चा में रहा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved