नई दिल्ली: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हालिया सालों में खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन पिछले कुछ समय से शमी को टी20 इंटरनेशनल में मौका नहीं मिला है. अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को लगता है कि मोहम्मद शमी टी20 विश्व कप के लिए प्लान का हिस्सा नहीं हैं. शमी आईपीएल 2022 में आशीष नेहरा की कोचिंग वाली गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा थे.
नेहरा ने क्रिकबज से कहा, ‘ऐसा लगता है कि वह टी20 विश्व कप के लिए मौजूदा प्लान में शामिल नहीं है. लेकिन हम सभी को शमी की क्षमताओं के बारे में पता है. भले ही वह इस साल के टी20 विश्व कप में नहीं खेलते हैं, लेकिन भारत जरूर अपने घर पर साल 2023 में होने वाले विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार करेगा.’
वनडे क्रिकेट में मिल सकता है मौका: नेहरा
नेहरा ने आगे कहा, इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहेगा. शमी निश्चित रूप से उनमें से एक है. हमारे पास इस साल ज्यादा एकदिवसीय मैच नहीं हैं और शमी आईपीएल के बाद इस समय ब्रेक पर हैं. भारत टेस्ट मैच के बाद उन्हें इंग्लैंड में 50 ओवर्स के मैचों में मौका दे सकता है. आप शीर्ष टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेलेंगे. इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ आप निश्चित रूप से जीतना पसंद करेंगे और इसके लिए आपको अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की जरूरत है. मैं निश्चित रूप से शमी को उस ब्रैकेट में ले जाऊंगा.
पिछले साल खेला था आखिरी मैच
मोहम्मद शमी फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांचवें एवं अंतिम टेस्ट की तैयारी में जुटे हैं. यह पांचवां टेस्ट मैच पिछले साल स्थगित हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. 31 साल के शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल गेम साल 2021 के टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद से शमी टीम में जगह बनाने में विफल रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved