• img-fluid

    मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को जीत जरूर दिलाई, लेकिन ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी किया अपने नाम दर्ज

  • June 12, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । T20 World Cup 2024 में आखिरकार पाकिस्तान की टीम(Pakistan team) ने जीत का स्वाद चखा है। यूएसए और भारत(USA and India) से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम(Pakistan team) ने कनाडा के खिलाफ(Against Canada) जीत हासिल की। इस जीत के साथ पाकिस्तान के सुपर 8 में पहुंचने की संभावना बनी हुई है। इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीत दिलाने का काम मोहम्मद रिजवान ने किया। उन्होंने अपनी टीम को जीत जरूर दिलाई, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा है।

    कनाडा के खिलाफ रिजवान का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज


    दरअसल, कनाडा के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने 53 गेंदों में 53 रनों की ही पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ दो चौके और एक छक्का लगाया। वह परिस्थिति के हिसाब से खेले और ओपनिंग करते हुए टीम को जीत दिलाकर लौटे। हालांकि, इसी दौरान उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। मोहम्मद रिजवान टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 50 से ज्यादा गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है। उन्होंने 52 गेंदों में कनाडा के खिलाफ अर्धशतक जड़ा, जो टी20 विश्व कप के इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक है, जो मिलर से भी कम गति से आया है।

    ये रिकॉर्ड बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम दर्ज था

    अभी तक ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम दर्ज था। उन्होंने इसी मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ 50 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले साल 2007 और 2010 के टी20 विश्व कप में सबसे धीमा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड डेवोन स्मिथ और डेविड हसी के नाम दर्ज था। इन दोनों बल्लेबाजों ने 49-49 गेंदों में टी20 वर्ल्ड कप मैचों में अर्धशतक पूरा किया था। हालांकि, डेविड मिलर और मोहम्मद रिजवान इनसे भी आगे चले गए। इन दोनों ने तो 50 या इससे ज्यादा गेंदें खेली हैं।

    Share:

    देशभर में बिके रिकॉर्ड 3.47 लाख से ज्यादा यात्री वाहन, सभी श्रेणी में बेहतर मांग से बढ़ी बिक्री

    Wed Jun 12 , 2024
    नई दिल्ली। यूटिलिटी गाड़ियों की मजबूत मांग से मई, 2024 में देशभर में रिकॉर्ड 3,47,492 यात्री वाहन बिके। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि में घरेलू बाजारों में बिके 3,34,537 यात्री वाहनों की तुलना में 4 फीसदी ज्यादा है। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी पिछले महीने बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोसायटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved