नई दिल्ली। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ से नाता तोड़ लिया है। कैफ 2019 से 2021 आईपीएल तक दिल्ली के असिस्टेंट कोच थे, लेकिन अब उनकी डील खत्म हो चुकी है। माना जा रहा है कि दिल्ली का कैफ से भरोस हट गया है और इस वजह से उन्होंने कैफ की डील को रीन्यू नहीं किया है। इसके अलावा असिस्टेंट कोच के तौर पर शामिल अजय रात्रा के कॉन्ट्रैक्ट को भी नहीं बढ़ाया गया है।
अजीत अगरकर बने नए असिस्टेंट कोच
दिल्ली ने भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को नया असिस्टेंट कोच बनाया है। वह हेड कोच रिकी पोंटिंग के डिप्टी का रोल निभाएंगे। इसके अलावा प्रवीण आमरे बतौर बल्लेबाजी कोच और जेम्स होप्स बतौर गेंदबाजी कोच टीम से जुड़े रहेंगे। ईएसपीएम क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, अगरकर स्टार स्पोर्ट्स से कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होते ही दिल्ली की टीम से जुड़ जाएंगे। अगरकर का भारत-श्रीलंका सीरीज तक स्टार से कॉन्ट्रैक्ट है।
अगरकर का पहला कोचिंग जॉब
यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से अगरकर का पहला कोचिंग जॉब होगा। अगरकर आईपीएल भी खेल चुके हैं। वह 2008 से 2010 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेले थे। इसके बाद वह 2010 से 2013 तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेले। अगरकर ने लीग में कुल 62 मैचों में 47 विकेट झटके थे।
अगरकर आईपीएल में दिल्ली के लिए खेल चुके
अगरकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26 टेस्ट मैचों में 58 विकेट और 191 वनडे मैचों में 288 विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय भी खेले हैं। इसमें उन्होंने तीन विकेट झटके थे। अगरकर 2007 टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा रहे थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस साल आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी। टीम 2020 आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी। वहीं, 2021 में दिल्ली को प्लेऑफ में हार का सामना करना पड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved