• img-fluid

    मोदी की रैली में ट्रंप की रैली की तरह हुआ था अचानक हमला! पटना को आज भी याद है 2013 का वो बम धमाका

  • July 14, 2024

    डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार (13 जुलाई) को पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान गोली से उनपर हमला किया गया। गोली उनके कान को छूकर निकली है। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या का प्रयास 2013 की भयावह यादें ताजा कर देता है, जब 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में बम धमाका हुआ था। 27 अक्टूबर 2013 को पटना के प्रसिद्ध गांधी मैदान में हुंकार रैली में स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के आतंकवादियों ने बम धमाके किए थे, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी।

    27 अक्तूबर 2013 को रविवार का दिन था, जब पटना के गांधी मैदान में 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ‘हुंकार रैली’ करने आने वाले थे। गांधी मैदान में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। पीएम मोदी की हुंकार रैली में 27 अक्तूबर 2013 को 11.40 बजे से 12.45 बजे के बीच रैली में छह धमाके हुए थे। कुछ रिपोर्ट में कहा जाता है कि बम धमाकों के बीच पीएम मोदी मंच पर थे। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि मोदी के गांधी मैदान पहुंचने से पहले ही वहां कई बम धमाके हुए थे। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी। इन धमाकों में करीब 50 लोग घायल भी हुए थे। इनमें बीजेपी कार्यकर्ता और पार्टी समर्थक भी शामिल थे।


    हुंकार रैली बम धमाका चार्जशीट और मुकदमे में जो विवरण सामने आए थे, वे चौंकाने वाले थे। आतंकवादियों ने मूल रूप से एक आत्मघाती हमलावर का उपयोग करके मोदी की हत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में मोदी के करीब पहुंचने और उन्हें निशाना बनाने की कोशिश करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर बम विस्फोट करने का फैसला किया था। इस घटना के बाद 2021 में नौ आतंकवादियों को दोषी ठहराया गया था, जिनमें से चार को मौत की सजा सुनाई गई थी।

    एनआईए (NIA) की जांच से पता चला है कि आरोपियों ने मोदी की चुनावी रैलियों को निशाना बनाने की साजिश रची थी। उसके लिए उन्होंने देश में उन जगहों की रैकी की थी, जहां मोदी की रैलियां हुई थीं। एनआईए ने अपने आरोपपत्र में कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आरोपियों ने निष्कर्ष निकाला कि मोदी पर हथियारों से हमला करना लगभग असंभव था। इसलिए उन्होंने मोदी की चुनावी रैली (पटना में) में आईईडी विस्फोट करने का फैसला किया, जिसका उद्देश्य बड़ी संख्या में आम लोगों को मारना था, जिससे भगदड़ मच जाए और इसके बाद होने वाली भगदड़ में मोदी को आसानी से नजदीक से निशाना बनाया जा सके।”

    Share:

    कैंसर से जूझ रहा दिग्गज, इलाज के लिए BCCI ने की 1 करोड़ रुपये के मदद की घोषणा

    Sun Jul 14 , 2024
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ इस वक्त ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. 71 साल के इस दिग्गज का इलाज लंदन में चल रहा था और इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से मदद का हाथ बढ़ाया गया. अंशुमान गायकवाड़ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved