img-fluid

मोदी की कोविड रणनीति सिर्फ ‘तुगलकी लॉकडाउन’ लगाने और घंटी बजवाने की : Rahul Gandhi

April 16, 2021

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने कोविड-19(Covid-19) महामारी(Pandemic) से निपटने की रणनीति को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार((Modi Government) ) की रणनीति सिर्फ ‘तुगलकी लॉकडाउन’ लगाने और घंटी बजवाने की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार की कोविड रणनीति(Covid strategy)- पहला चरण- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ। दूसरा चरण- घंटी बजाओ। तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ।
बाद में उन्होंने पिछले साल के अपने एक बयान का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि एक साल बाद भी लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक साल बाद भी लोग पीड़ा झेल रहे हैं, हमारा स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा ध्वस्त पड़ा है और हमारे प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से निरंतर पल्ला झाड़ रहे हैं।



कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों से अपील की कि प्यारे देशवासियों, ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है। हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आप सब से निवेदन है कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें। सावधानी और संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा।
गौरतलब है कि देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,17,353 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई। इसके साथ ही, 1,185 और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या भी बढ़कर 1,74,308 हो गई।

Share:

Remdesivir Injection की कालाबाजारी पर Apple hospital सहित तीन अन्य पर गिरी गाज

Fri Apr 16 , 2021
इंदौर। एक तरफ कोरोना पीड़ित मरीजों को अस्पतालों में इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है दूसरी तरफ उन्हें और परिजनों को लूट पट्टी और इंजेक्शनों की कालाबाजारी का भी सामना करना पड़ रहा है ..लगातार इस बारे में शिकायतें आने और मीडिया द्वारा भी प्रशासन को इस बारे में अवगत कराने पर आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved