मध्‍यप्रदेश

मोदी की गारंटी बस तीन महीने ही टिक पाई…जबलपुर डुमना एयरपोर्ट का छज्जा टूटने पर बोले अरुण यादव

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur of Madhya Pradesh) के डुमना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा (Major accident at Dumna Airport) टल गया। दरअसल, नवनिर्मित विमानतल का ऊपरी छज्जा एक कार पर गिर गया, जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार एक अधिकारी की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) ने सोशल साइट पर लिखा कि जबलपुर में 450 करोड़ से नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट का शेड पहली ही बारिश में कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। तीन महीने पहले ही टर्मिनल का मोदी जी ने लोकार्पण किया था। उन्होंने लिखा कि मोदी जी की गारंटी बस तीन महीने ही टिक पाई।

मामला खमरिया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट का ऊपरी छज्जा अचानक गिर गया। इस दौरान वह खड़ी एक अधिकारी की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, इस मामले में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी अभी नहीं है। मैं सुबह से ही लगातार बैठक में हूं। लेकिन इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी। कोई ऐसी स्थिति बनी है तो दोबारा इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए दिशा-निर्देश दिया जाएगा।


गौरतलब है कि 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में 450 करोड़ की लागत से बने डुमना नवनिर्मित एयरपोर्ट और ग्वालियर एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। महज तीन महीने के एयरपोर्ट का छज्जा टूटना निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।गौरतलब है कि डुमना एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हुआ था। इसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन महीने पहले किया गया था। आयकर विभाग में किराए पर लगी गाड़ी क्रमांक एमपी-20 जेडसी-5496 सहायक आयुक्त को डुमना एयरपोर्ट में छोड़ने गई थी।

ड्राइवर ने गाड़ी को गो एंड डॉप एरिया में खड़ी की थी। अधिकारी को छोड़ने के लिए सभी एयरपोर्ट के अंदर चले गए थे। पूर्वान्ह 11.30 बजे फ्रेबिक शेड कार पर गिर गया, जिसके कारण कार का ऊपरी हिस्सा व कांच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने बताया कि सुंदरता के लिए गो एंड डॉप एरिया में फैब्रिक कैनोपी लगाई गई थी। बारिश के कारण कैनोपी में पानी भर गया था। पानी के वजन से फैब्रिक फट गया और पानी के फोर्स से नीचे खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जांच के निर्देश प्रोजेक्ट अधिकारी को दिए गए हैं। भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा घटित न हो, इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

MP: रायसेन के उद्योगपतियों ने बनाया रिकॉर्ड, 80 से अधिक देशों में हो रहा उत्पाद का निर्यात

Thu Jun 27 , 2024
रायसेन। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal is the capital of Madhya Pradesh) से सटकर लगे रायसेन के औद्योगिक शहर मंडीदीप (Mandideep, the industrial town of Raisen) का नाम देश ही नहीं विश्व के अनेक मुल्कों तक पहुंच गया, जिसका कारण है यहां का उत्पाद 80 से अधिक देशों में निर्यात किया जा रहा है। इससे […]