img-fluid

JDU के नए पोस्टर में मोदी का चेहरा, एकजुट बिहार, 2025 में फिर से नीतीश कुमार

December 25, 2024

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने एक नया पोस्टर (New Poster) जारी किया है। इसमें ‘एकजुट एनडीए, एकजुट बिहार, 2025 में फिर से नीतीश कुमार’ का संकल्प दिया गया है। खास बात यह है कि इस पोस्टर में नीतीश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का भी फोटो है। एक दिन पहले हुई भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश कोर कमिटी की बैठक में नीतीश के नेतृत्व में ही आगामी बिहार चुनाव लड़ने का संकल्प लिया गया था। इसके बाद साफ हो गया है कि 2025 में नीतीश ही एनडीए का चेहरा होंगे।

सीएम नीतीश को लेकर जेडीयू के पोस्टर बीते दो दिनों से सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। रविवार को जारी पोस्टर में जेडीयू ने कहा था कि जब बात बिहार की हो, तो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो। इसके बाद सोमवार को एक और पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें 2025 में फिर से नीतीश कुमार लिखा गया। हालांकि, पहले के दो पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो शामिल नहीं था। मंगलवार को जेडीयू के द्वारा जो पोस्टर जारी किया गया। इसमें पीएम मोदी और सीएम नीतीश का हाथ मिलाते हुए फोटो लगाया गया है। इसमें एनडीए के एकजुट होने का दावा भी किया गया है।



यह पोस्टर बिहार बीजेपी की कोर कमिटी की बैठक के ठीक एक दिन बाद आया है। हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित इस बैठक में बिहार बीजेपी के कोर ग्रुप के नेताओं ने नीतीश कुमार के चेहरे पर ही आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला लिया। इस बात की जानकारी खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी।

वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी सोमवार को ही स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) एनडीए में रहकर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी, जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान को भी नीतीश के नेतृत्व से कोई ऐतराज नहीं है। वे पूर्व के कई बयानों में यह जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में अब स्पष्ट हो गया है कि नीतीश ही 2025 में एनडीए का सीएम फेस होंगे।

अमित शाह के बयान के बाद होने लगी थी चर्चा
दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी के मुख्य रणनीतिकार माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर खुलकर बयान देने से परहेज किया था। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी एनडीए बिना चेहरे के ही चुनाव लड़ेगा? इस पर शाह ने खुलकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि इस पर बाद में विचार किया जाएगा। शाह के इस बयान के बाद बिहार चुनाव में नीतीश के नेतृत्व को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थीं। हालांकि, बाद में सहयोगी दलों ने नीतीश के नाम पर मुहर लगा दी।

Share:

BJP वाले कहीं खाने-कमाने में लगें... कुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने बोला हमला

Wed Dec 25 , 2024
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर पूरी यूपी सरकार तैयारियों में लगी हुई है. इसको लेकर पूरा प्रशासन भी काम में लगा हुआ है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved