पुरुलिया। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सरकार बनाने के लिए भाजपा के लगभग हर बड़े नेता को चुनाव प्रचार में लगा दिया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर इसी सप्ताह बंगाल आ रहे हैं। रविवार केन्द्रीय मंत्री अमित शाह भी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए बंगाल पहुंच गये हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी राज्य में चुनाव प्रचार कर रही हैं। रविवार सुबह केन्द्रीय मंत्री ईरानी पुरुलिया (Purulia) में मनाबाजार विधानसभा क्षेत्र के लौलाड़ा में भाजपा उम्मीदवार गौरी सिंह सरदार के समर्थन में एक चुनावी रैली में शामिल हुईं। यहां स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने मंच से तृणमूल के ‘खेला होबे’ पर कटाक्ष करते हुए कहा, “पुरुलिया इस बार आपका खेला को समाप्त कर देगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के घर बनने के लिए पैसे दिए हैं और दीदी ने (ममता बनर्जी) नाम बदल कर अपनी तस्वीरें लगा दी हैं। दीदी महान खेला कर रही हैं। इस बार बंगाल की जनता इस खेला को बन्द करेगी।” उन्होंने कहा कि जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा है, उनका खेला भी बन्द होगा। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा में विसर्जन नही करने दिया जाता है, रामनवमी, सरस्वती पूजा करने के लिए इजाजत लेनी पड़ती है। जबकि ममता चुनावों के दौरान चंडी जाप कर रही हैं।” केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों से बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।
स्मृति (Smriti Irani) ने आगे दावा किया कि प्रधानमंत्री ने एक नई जल जीवन मिशन परियोजना शुरू की है, यहां भी राज्य के लोग इस परियोजना से वंचित हैं। भाजपा आने पर इन सभी परियोजनाओं का राज्य के लोगों को लाभान्वित करेगी। राज्य के दूर-दराज के इलाकों के लोगों को भी नलों से शुद्ध पेयजल मिलेगा।
ममता पर निशाना साधते हुए स्मृति ने हमला करते हुए कहा कि दीदी, आपने बंगाल में खेला ही किया है। आपने बंगाल के साथ खेला, बंगाल के लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। आपने महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने सवाल किया कि दीदी ने किसके साथ खेलने के बाद भवानीपुर छोड़ दिया?, क्या आप नंदीग्राम में क्या खेला करना चाहते हैं? और आप खेला करिए लेकिन मोदी बंगाल में परिवर्तन करेंगे। ‘
जनसभा के दौरान उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती, मानबाजार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार गौरी सिंह सरदार, जिला भाजपा महिला मोर्चा के नेता काबेरी चटर्जी, जिला सचिव विवेक रंगा और अन्य उपस्थित थे।