• img-fluid

    उज्जैन से सडक़ मार्ग की बजाय हेलीकॉप्टर से ही इंदौर लौटेंगे मोदी

  • October 08, 2022

    • वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मार्ग को किया जा रहा है तैयार, रात में उडऩे वाले सेना के पास हैं हेलीकॉप्टर, उज्जैन में बन रहा है बड़ा हेलीपेड भी

    इंदौर। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर आकर उज्जैन जाएंगे, जहां बाबा महाकाल की दर्शन, पूजा, अर्चना के पश्चात महाकाल लोक कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। उसके पश्चात एक आम सभा को भी उनके द्वारा संबोधित किया जाएगा। लगभग ढाई से तीन घंटे तक मोदी जी का उज्जैन दौरा होगा और वापसी में अभी सडक़ मार्ग से इंदौर आने की चर्चा चल रही है। मगर सूत्रों का कहना है कि उज्जैन से इंदौर भी हेलीकॉप्टर के जरिए ही मोदी जी पहुंचेंगे। रात में उड़ सकने वाले हेलीकॉप्टर सेना के पास हैं।

    इंदौर से उज्जैन मार्ग को भी सजाया-संवारा जा रहा है। लगातार बारिश के कारण सडक़ क्षतिग्रस्त भी हो गई है। लिहाजा ताबड़तोड़ डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है और इंदौर नगर निगम की टीम सफाई व्यवस्था में जुटी है। सडक़ साफ करने वाली मशीनें भी लगाई गई है और सडक़ पर दोनों तरफ पर्याप्त रोशनी के साथ सुरक्षा के भी पूरे बंदोबस्त किए जा रहे हैं। दरअसल अभी तक यह तय है कि मोदी जी इंदौर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए उज्जैन पहुंचेंगे और वहां के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद जब रात को इंदौर आएंगे तो सडक़ मार्ग के जरिए ही पहुंचेंगे, जिसके चलते इंदौर-उज्जैन सडक़ मार्ग को भी दुरुस्त किया जा रहा है। जबकि सूत्रों का कहना है कि उज्जैन में एक विशेष बड़ा हेलिपेड भी बनाया जा रहा है जो सामान्य हेलिपेड की तुलना में अलग है, जहां पर सेना के विशेष हेलीकॉप्टर उतर सकते हैं। दरअसल सामान्य हेलीकॉप्टर रात में नहीं उतर सकता, लेकिन सेना के पास सेंसर लगे विशेष हेलीकॉप्टर भी हैं, जिनका इस्तेमाल अतिविशिष्ट लोगों के लिए किया जा जाता है। सडक़ मार्ग को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तैयार किया जा रहा है।


    ड्रोन, गुब्बारे, पतंग पर लगाया प्रतिबंध
    पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने 11 अक्टूबर को वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर एयरपोर्ट परिसर और उसके आसपास के 2 किलोमीटर तक के क्षेत्र को हर तरह के ड्रोन, यूएवी, गुब्बारे, पतंग आदि के लिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। प्रतिबंध के बावजूद अगर कोई व्यवक्ति अगर गुब्बारे, ड्रोन पतंग आदि उड़ाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

    Share:

    उत्तर कोरिया के मददगार लोगों और कंपनियों पर अमेरिका की कार्रवाई, इस साल किए 41 बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च

    Sat Oct 8 , 2022
    वॉशिंगटन। डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (DPRK) द्वारा इस साल एक के बाद एक कई बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने गति को देखते हुए अमेरिका ने उसकी मदद करने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। उत्तर कोरिया को रिफाइंड पेट्रोलियम की डिलीवरी से जुड़े दो व्यक्तियों और तीन संस्थाओं पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया। अंतरमहाद्वीपीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved