नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश में निवेश जुटाने के लिए जल्दी ही 15 ग्लोबल फंड हाउसेज के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। इकनॉमिक अफेयर्स सेक्रटरी तरुण बजाज ने यह जानकारी दी। साथ ही सरकार आरबीआई के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि भारत को ग्लोबल बॉन्ड सूचकांकों में शामिल किया जा सके। इससे बॉन्ड मार्केट में फ्लो बढ़ेगा।
बजाज ने सीआईआई द्वारा आयोजित वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुनियाभर के फंड हाउस हमारे संपर्क में हैं। वे ज्यादा रिटर्न नहीं चाहते हैं लेकिन टिकाऊ रिटर्न चाहते हैं। प्रधानमंत्री जल्दी ही दुनिया के 15 प्रमुख फंड हाउसों से मिलेंगे और उनसे सुझाव लेंगे।
बजाज ने दावा किया कि कनाडा, अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के पेंशन फंड्स ने सरकार से संपर्क किया है। सरकार भी नियमों में बदलाव के लिए घरेलू इंश्योरेंस और पेंशन फंड नियामकों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए स्थाई पूंजी प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ईपीएफओ इस मामले में बहुत सक्रिय है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved