• img-fluid

    101 अतिविशिष्टों के साथ भोजन करेंगे मोदी

  • January 09, 2023

    • 17 टेबलें लगाईं, प्रदेश के प्रमुख शहरों, पर्यटन और धार्मिक स्थलों के दिए नाम, ताई के अलावा सिर्फ सांसद लालवानी को ही मिला भोज का निमंत्रण

    इंदौर, राजेश ज्वेल। प्रवासी भारतीय दिवस का आज मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जिनके स्वागत-सत्कार में एयरपोर्ट से लेकर बापट चौराहा और ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक ढेरों कटआउट के साथ ही तमाम सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए। वहीं मोदी जी ने भी ट्वीट कर इंदौर को वाइब्रेंट सिटी बताया। मोदी जी के साथ जिन अतिविशिष्टों का दोपहर का भोज आज होना है। मगर अब यह तय हुआ कि 101 अतिविशिष्टों के साथ मोदी जी भोजन करेंगे। इसके लिए हॉल में कुल 17 टेबलें लगाई गई हैं और हर एक टेबल को प्रदेश के प्रमुख शहरों, धार्मिक और पर्यटन स्थलों के नाम दिए गए हैं, हर टेबल की मेजबानी भी प्रधानमंत्री से लेकर केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, मुख्य सचिव सहित इंदौरी सांसद शंकर लालवानी को सौंपी है।

    इस सूची में इंदौर से सिर्फ दो नाम शामिल किए गए, जिनमें सांसद के अलावा, सुमित्रा महाजन ताई का नाम भी शामिल है, जो चंदेरी टेबल का प्रतिनिधित्व करेंगी। आज सुबह अग्निबाण को जो अतिविशिष्टों की सूची हासिल हुई उसमें 101 लोगों के नाम मोदी जी सहित शामिल बताए गए हैं और बकायदा 17 टेबलों को नाम भी दिए गए। इंदौर के नाम से जो टेबल लगाई गई है उसका प्रतिनिधित्व खुद मोदी करेंगे और उस टेबल पर उनके साथ सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रीका प्रसाद संतोखी, उनकी पत्नी मेलीसा, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर रहेंगे, अन्य टेबल जबलपुर, अमरकंटक, सांची, चित्रकूट, ग्वालियर, खजूराहो, राजधानी भोपाल, उज्जैन, भीम बेटका, पचमढ़ी, शिवपुरी, पेज, चंदेरी, बांधवगढ़, कान्हा और ओंकारेश्वर के नाम से रहेगी।


    जबलपुर टेबल का प्रतिनिधित्व वी. मुरलीधरन करेंगे, तो अमरकंटक टेबल का नेतृत्व केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांची टेबल का नेतृत्व डॉ. राजकुमार रंजन सिंह, चित्रकूट टेबल का नेतृत्व विनय कवात्रा, ग्वालियर टेबल का प्रतिनिधित्व सौरभ कुमार, खजुराहो टेबल का डॉ. ओसाफ सईद, भोपाल टेबल का अमिताभ कांत, उज्जैन टेबल का डॉ. हर्षवर्धन श्रिंगला, पचमढ़ी टेबल का नेतृत्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे, तो शिवपुरी टेबल की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सौंपी गई है। वहीं पैंच टेबल का नेतृत्व इंदौर के सांसद शंकर लालवानी करेंगे। ओंकारेश्वर टेबल की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान को सौंपी गई है।

    Share:

    इंदौर स्वच्छता ही नहीं स्वाद की भी राजधानी- प्रधानमंत्री मोदी

    Mon Jan 9 , 2023
    इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Centre, Indore) में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (Non-Resident Indian Day) सम्मेलन का शुभारंभ किया. सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली कार्यक्रम में क्रमश: विशिष्ट और मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. विदेश मंत्री एस जयशंकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved