नई दिल्ली: बीजेपी इन दिनों 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी को और भी बड़ी जीत दिलाने के लिए ब्लू प्रिंट बनाया है. इसके अनुसार जिन लोकसभा सीटों पर 2019 के चुनावों में बीजेपी को हार मिली थी उन 160 लोकसभाओं में पीएम नरेंद्र मोदी 45-55 सीटों पर जनसभा और रैली करने वाले हैं. पार्टी के टॉप सोर्स के अनुसार यह स्ट्रेटेजी इन सीटों पर पार्टी कैडर से मिले फीडबैक के अनुसार बनाई गई है.
बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों सुनील बंसल, विनोद तावडे और तरुण चुग को इन रैलियों को कराने के लिए के लिए तैयारियां शुरू करने को कहा है. जिस सीट पर बीजेपी को हार मिली है उस सीट को क्लस्टर में बांटा गया है. हर क्लस्टर में चार सीटें शामिल की गई हैं. इस साल सितंबर से दिसंबर के बीच इन क्लस्टर पर ज्यादा से ज्यादा पीएम मोदी के कार्यक्रम किए जाएंगे.
सोर्स ने बताया कि, ‘केंद्र या बीजेपी शासित राज्य सरकार की परियोजनाओं के शिलान्यास या उद्घाटन के कार्यक्रमों के रूप में इन रैलियों का आयोजन किया जाएगा. पार्टी का पूरा फोकस गैर बीजेपी शासित राज्यों पर रहेगा. प्रधानमंत्री के अधिक से अधिक कार्यक्रम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्यों में आयोजित किए जाएंगे.’ सोर्स ने आगे बताया, ‘इसके अलावा, इन 160 सीटों को दो समान भागों में बांटा जाएगा जिनमें से 80 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बाकी को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे.’
बीजेपी के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए टॉप नेता हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि पार्टी लगातार तीसरी बार आम चुनाव जीत सके. 160 सीटों पर चुनाव प्रचार पूरा करने के बाद पार्टी दूसरे चरण का चुनाव प्रचार शुरू करेगी. जिसके तहत बाकी बची 383 सीटों पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम तय किए जाएंगे. पार्टी ने अपने सभी मोर्चा दलों जिनमें एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिला और युवा शामिल हैं से 30 मार्च से एक आउटरीच कार्यक्रम शुरू करने के लिए कहा है. इस कार्यक्रम के तहत जनता को मोदी सरकार के लाभार्थी कार्यक्रमों और उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved