वाशिंगटन/नई दिल्ली (Washington/New Delhi)। अमेरिका (US) की राजकीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का यूएस राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने व्हाइट हाउस (The White House) में भव्य स्वागत किया। वॉशिंगटन में हो रही बूंदाबांदी के बावजूद भी बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में इकट्ठा हुए और पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए।
आपको यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज के 30 वर्ष पहले अमेरिका के ह्वाइट हाउस को देखने गए थे। उन्होंने ह्वाइट हाउस के बाहर अपने दोस्तों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई थी। “ह्वाइट हाउस” दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका का राष्ट्रपति भवन है। यह पूरी तरह से सफेद रंग में बनाया गया है। दीवारों से लेकर अंदर लगे पत्थर और संगमरमर सबके सब सफेद हैं। इसलिए इसका नाम ह्वाइट हाउस रखा गया। इसको नजदीक से जाकर देखना किसी के लिए भी गर्व की अनुभूति कराता है।
लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जब 30 वर्ष पहले अमेरिका गए थे तो उन्होंने भी ह्वाइट हाउस के गेट के बाहर बहुत ही उत्सुकता से अपनी तस्वीरें खिंचवाई थी। तब वह बतौर सैलानी गए थे और किसी भी राजनीतिक या संवैधानिक पद पर नहीं थे। लिहाजा उन्हें ह्वाइट हाउस में घुसने की इजाजत नहीं थी। मगर उन्हें क्या पता था कि “जिस व्हाइट हाउस को वह देखने गए थे, एक दिन वही ह्वाइट हाउस खुद पीएम मोदी को देखेगा और देखता ही रह जाएगा।”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 4 दिनों की राजकीय यात्रा पर जब अमेरिका पहुंचे तो ह्वाइट हाउस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा था। करता भी क्यों न… जिस सख्स ने ह्वाइट हाउस के बाहर आज से 30 वर्ष पहले खड़े होकर फोटो खिंचवाई थी, अब वही राष्ट्रपति भवन (ह्वाइट हाउस) का विशेष मेहमान बनकर आ रहा था। लिहाजा ह्वाइट हाउस में उत्सव का माहौल था। 30 वर्ष पहले का वक्त अब बदल चुका था। मेहमान के स्वागत में ह्वाइट हाउस के प्रांगण में नृत्य, गीत और संगीत की त्रिवेणी बह रही थी।
पीएम मोदी के ह्वाइट हाउस पहुंचने से पहले उसके बाहर और अंदर भारतीय मूल के लोग भी भारत के इस विशेष मेहमान से मिलने को बेताब थे। ह्वाइट हाउस के मुखिया अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पत्नी जिल बाइडेन ने भी पीएम मोदी के इंतजार में पलक पांवड़े बिछा दिए थे। ह्वाइट हाउस को पीएम मोदी के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया था। मेहमान था ही इतना खास…जिसने ह्वाइट हाउस की दीवारों में उल्लास की तरंगे दौड़ा दी थी। मेहमान के खाने-पीने के लिए उनका पसंदीदा मशरूम, केसरयुक्त मिठाइयां, मसाला युक्त बाजरा और बहुत कुछ था। अपने दोस्त पीएम मोदी के आते ही राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें गले लगा लिया। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने भी प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी अब स्वागत से अभिभूत हो चुके थे। शुक्रिया करने के लिए शब्द कम पड़ रहे थे। लिहाजा उन्होंने इसे 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान बताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved