नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद की शपथ लेने के बाद ही तुरंत एक्शन (Action) में आ गए हैं. सोमवार सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय (Office) पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला और अपना पहले आदेश जारी किया. उन्होंने जिस पहली फाइल पर साइन किया वह किसानों (Farmers) को खुश करने वाला है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सबसे पहले किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी दी. इससे 9 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा होगा और करीब 20000 करोड रुपए बांटे जाएंगे. इस फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से जुड़ी हो. हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved