img-fluid

‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, कैसे कांग्रेस के ‘प्रहार’ को भाजपा ने बनाया चुनावी ‘हथियार’?

April 07, 2023

नई दिल्ली: यह 6 हफ्ते पहले की बात है, जब 23 फरवरी 2023 को कांग्रेस नेताओं ने पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ का आपत्तिजनक नारा लगाया था. अब यह नारा कांग्रेस को परेशान करने लगा है, क्योंकि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इसे चुनावी रैलियों में एक मुद्दा बना दिया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने पिछले छह हफ्तों में आधा दर्जन से अधिक बार इस नारे का हवाला दिया है कि कैसे कांग्रेस अब ‘मोदी के लिए मौत’ की कामना कर रही है.

भाजपा ने गुरुवार को अपना 44वां स्थापना दिवस मनाया, इस मौके पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस नारे का जिक्र किया. उन्होंने सबसे पहले 24 फरवरी को शिलांग में एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा था, ‘कांग्रेस के लोग कह रहे हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी. उनके इस नारे के जवाब में लोग कह रहे हैं मोदी तेरा कमल खिलेगा.’ बीजेपी कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान भी इसे बड़ा मुद्दा बनाने की योजना बना रही है. वहीं, कांग्रेस ने अब तक अपने नेताओं द्वारा 23 फरवरी को लगाए गए इस नारे की निंदा नहीं की है.

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बातचीत में इस मुद्दे पर कहा, ‘नारे से ज्यादा यह कांग्रेस की मानसिकता है, जिसकी भाजपा नेतृत्व आलोचना कर रहा है. दुर्भाग्य से कांग्रेसी जो गड्ढा या कब्र खोदते हैं, आमतौर पर वे खुद ही उनमें गिर जाते हैं. पूनावाला ने कहा, कांग्रेस की ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी मानसिकता’ 2002 से 2023 तक लगातार 21 साल के उस प्रयास का हिस्सा है, जो ‘मोदी-फोबिया के कुटीर उद्योग से अब मोदी के खिलाफ नफरत की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी बन गई है. यह उस परिवार की मानसिकता है, जो सत्ता में आने के लिए इतना उतावला है कि उसने राजनीतिक शिष्टता की सारी हदें पार कर दी हैं.’


बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस नेताओं के नारे लगाने के अगले ही दिन पीएम मोदी ने शिलांग में एक चुनावी रैली में इस मुद्दे को उठाया था. गत 12 मार्च को कर्नाटक में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस उनकी कब्र खोदने के सपने देखने में व्यस्त थी, लेकिन वह कर्नाटक के विकास के सपने देखने में व्यस्त थे. उन्होंने अपने भाषण में कहा था, ‘मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे कांग्रेसी नहीं जानते कि मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है.’ गृह मंत्री अमित शाह ने गत 3 मार्च को कर्नाटक में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के दौरान इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला किया था.

उन्होंने उक्त नारे का जिक्र करते हुए कहा था, ‘राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को क्या हो गया है कि वे इस तरह के नारे लगा रही हैं? कांग्रेस की मंशा पूरी नहीं होगी, क्योंकि देश के 130 करोड़ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’ अमित शाह ने 12 मार्च को केरल में एक जनसभा में बोलते हुए फिर से पूछा कि क्या लोग ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के कांग्रेस के नारे से सहमत हैं? और कहा कि वह राहुल गांधी को बताना चाहेंगे कि कांग्रेस मोदी को अपमानित करने की जितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन वह सत्ता में और मजबूती से वापस आएंगे. भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पिछले महीने 2 बार बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस की ऐसी भाषा उसके ‘राष्ट्रीय चरित्र’ को दर्शाती है.

कांग्रेस नेतृत्व की ओर से अब तक नहीं की गई नारे की निंदा
कांग्रेस नेता उदित राज ने 23 फरवरी के नारे का बचाव करते हुए कहा कि यह एक ‘राजनीतिक भाषा’ है और कहने का मतलब है कि ‘मोदी की राजनीतिक कब्र खुदेगी’. हालांकि, पार्टी नेतृत्व की ओर से अब तक इस बयान की निंदा नहीं की गई है. अतीत में, पीएम मोदी पर कांग्रेस द्वारा इस तरह के व्यक्तिगत हमलों का उलटा असर हुआ है, जैसे कि 2007 में गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सोनिया गांधी की ‘मौत का सौदागर’ टिप्पणी हो या पिछले साल गुजरात चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ‘रावण जैसे 100 चेहरे’ की टिप्पणी. इन दोनों ही चुनावों में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा.

Share:

मंदिर तोड़े जाने के विरोध में सिंधी कॉलोनी बंद

Fri Apr 7 , 2023
इंदौर (Indore)। पटेल नगर (Patel Nagar) में हुए बावड़ी हादसे के बाद मंदिर तोड़े जाने का चारों ओर विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर आज सिंधी कालोनी (Sindhi Colony) सहित आसपास के छह बड़े बाजार बंद रहे। व्यापारियों (व्यापारियों ) ने हाथ में भगवा झंडे लेकर यहां एक रैली भी निकाली और मंदिर तोडऩे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved