img-fluid

मोदी-शाह के राजनीतिक व वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतीयों के खिलाफ अंग्रेज़ों और मुस्लिम लीग का साथ दिया – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

April 08, 2024


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने एक्स पर लिखा, ”मोदी-शाह के राजनीतिक व वैचारिक पुरखों (Modi-Shah’s Political and Ideological Ancestors) ने स्वतंत्रता आंदोलन में (In the Freedom Movement) भारतीयों के खिलाफ (Against Indians) अंग्रेज़ों और मुस्लिम लीग का साथ दिया (Supported the British and Muslim League) । आज भी वो आम भारतीयों के योगदान से बनाए गए ‘कांग्रेस न्याय पत्र’ के खिलाफ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं। मोदी-शाह के पुरखों ने 1942 में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान, महात्मा गांधी के आह्वान व मौलाना आज़ाद की अध्यक्षता वाले आंदोलन का विरोध किया।”


उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ”सभी जानते हैं कि आपके पुरखों ने 1940 में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल, सिंध और एनडब्ल्यूएफपी में अपनी सरकार बनाई। क्या श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तत्कालीन अंग्रेज़ी गवर्नर को ये नहीं लिखा कि 1942 के देश व कांग्रेस के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ को कैसे दबाना चाहिए ? और, इसके लिए वे अंग्रेज़ों का साथ देने के लिए तैयार हैं ?”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि मोदी-शाह व उनके नॉमिनेटेड अध्यक्ष आज कांग्रेस घोषणापत्र के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहे हैं। पीएम मोदी के भाषणों में केवल आरएसएस की बू आती है, दिन पर दिन भाजपा की चुनावी हालात इतनी खस्ता होती जा रही है कि आरएसएस को अपने पुराने मित्र- मुस्लिम लीग की याद सताने लगी है। आखिर में मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, ”सच केवल एक है- कांग्रेस न्याय पत्र में हिंदुस्तान के 140 करोड़ लोगों की आशाओं व आकांक्षाओं की छाप है। उनकी सम्मिलित शक्ति, पीएम मोदी के 10 सालों के अन्याय काल का अंत करेगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप बताने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया है। खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह व उनके नॉमिनेटेड अध्यक्ष आज कांग्रेस घोषणा पत्र के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के भाषणों में केवल आरएसएस की बू आती है।

दरअसल, पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी । मुस्लिम लीग के उस समय के विचारों को कांग्रेस आज भारत पर थोपना चाहती है।

Share:

MP के ओंकारेश्वर में उमड़ा आस्था का सैलाब, सोमवती अमावस्या पर 4 लाख लोगों ने किया नर्मदा स्नान

Mon Apr 8 , 2024
ओंकारेश्वर। सोमवार को पड़ी भूतड़ी अमावस्या (Ghost New Moon) का अपना महत्व है। इस दिन लोग नदियों में स्नान करने, दान करने, तंत्र क्रियाएं करने भी निकलते हैं। मालवा-निमाड़ के ओंकारेश्वर (Omkareshwar of Malwa-Nimar) में दो दिनों में चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। सोमवती भूतड़ी अमावस्या पर्व एक साथ आने से नर्मदा-कावेरी संगमघाट पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved