जयपुर: राजस्थान के लिए पीएम मोदी कई योजनाओं की सौगात लेकर आए हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले राजस्थानियों को उनके भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जयपुर में उनका और फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत किया गया, उसकी गूंज विदेशों तक गई है. राजस्थानी जब प्रेम लुटाते हैं तो कोई कमी नहीं छोड़ते हैं.
इसके बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफों के भी पुल बांधे. उन्होंने कहा कि तकनीक के माध्यम से सीएम ने उन्हें राजस्थान के गांव-गांव तक पहुंचाया है. प्रदेश की जनता की वजह से अब यहां डबल इंजन की सरकार बनी है. राजस्थान की सरकार भी अब इसका फायदा उठाएगी और राज्य की तरक्की के लिए तेजी से काम शुरू कर चुकी है.
दी कई सौगात
पीएम मोदी ने इस दौरान राज्य को कई नई योजनाओं की सौगात दी. इन योजनाओं से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि इससे पहले राजस्थान सिर्फ घोटालों और बम धमाकों की वजह से चर्चा में रहा करता था. लेकिन अब ये राज्य विदेशों तक चर्चा में है. यहां की तरक्की को देख वहां के लोग भी हैरान हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस साल के बजट में ग्यारह करोड़ रुपए राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किये जायेंगे. साथ ही राज्य को रेल और सड़कों के माध्यम से पड़ोसी राज्यों से जोड़ा जाएगा.
सौर ऊर्जा को लेकर बड़ा ऐलान
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में राज्य में बिजली गुल रहा करती थी. लोग अंधेरे में रात गुजारते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बिजली तंत्र को मजबूत किया जाएगा. हर परिवार को सौर ऊर्जा के लिए तैयार किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत कर रही है. इसमें हर परिवार को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाएगा. साथ ही लोगों के खाते में सोलर पैनल लगाए जाने के लिए सीधे बैंक खाते में पैसे जमा किये जायेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार 75 हजार करोड़ का फंड जारी करेगी.
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
अपने भाषण के दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच दूरगामी नहीं थी. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास भविष्य का रोडमैप नहीं है. उनकी नीतियों के कारण राज्य को काफी बदनामी झेलनी पड़ी है. जलजीवन मिशन को लेकर कांग्रेस के राज में हुए घोटाले से राज्य को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होगा. अब राज्य सिर्फ तरक्की की राह पर अग्रसर रहेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved