img-fluid

मोदी ने काशी से तीसरी बार किया नामांकन, शाह-राजनाथ-चंद्रबाबू नायडू समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

May 14, 2024

वाराणसी. पीएम मोदी (pm modi) ने लोकसभा चुनाव (lok Sabha elections) के लिए वाराणसी (varanasi) से नामांकन (nominated) किया. प्रधानमंत्री तीसरी बार (third time) काशी से मैदान में उतरे हैं. नामांकन से एक दिन पहले पीएम मोदी वाराणसी में भव्य रोड शो भी कर चुके हैं. इस सीट पर 1 जून को मतदान किया जाएगा. वे इससे पहले साल 2014 और 2019 में वाराणसी से चुनाव जीत चुके हैं. नामांकन दाखिल करने के दौरान वाराणसी कलेक्ट्रेट कार्यालय में कई बड़े नेता मौजूद रहे. नामांकन करते समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चारों प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर भी उपस्थित रहे.


लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट गए और इसके बाद काल भैरव मंदिर के दर्शन किए.

पीएम के नामांकन से पहले पहुंचे दिग्गज
गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान, जयंत चौधरी, ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद, प्रफुल्ल पटेल, चंद्रबाबू नायडू, अनुप्रिया पटेल, हरदीप पुरी, पवन कल्याण.

नीतीश की तबीयत बिगड़ी, नामांकन में नहीं हुए शामिल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब नीतीश कुमार की तबीयत खराब बताई जा रही है, जिसके कारण उन्होंने अपने पूरे दिन के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.

Share:

दिल्ली में अब स्कूलों के बाद 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड

Tue May 14 , 2024
नई दिल्ली. कुछ दिन पहले दिल्‍ली एनसीआर (delhi ncr) के स्‍कूलों (schools ) में आई बम (bomb) धमाके की धमकी (threat) की मेल को लोग भूले भी नहीं हैं कि एक बार फिर राजधानी में दहशत फैलाने की कोशिश हो रही है. आज मंगलवार को दिल्‍ली के चार अस्‍पतालों (4 hospitals) में बम की धमकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved