नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार सुबह एक अस्पताल में आग लगने की दर्दनाक घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
राज्य के अहमदाबाद शहर के श्रेया अस्पताल में आग लगने से आठ लोगों की दु:खद मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की गयी है।
श्री मोदी ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “अहमदाबाद के अस्पताल में इस हृदयविदारक घटना के बारे में जानकर बहुत दु:ख हुआ। घटना में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और अहमदाबाद के महापौर से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। प्रभावित लोगों को प्रशासन हरसंभव मदद मुहैया कराने में जुटा है।”
Saddened by the tragic hospital fire in Ahmedabad. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to CM @vijayrupanibjp Ji and Mayor @ibijalpatel Ji regarding the situation. Administration is providing all possible assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2020
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक अस्पताल में आग लगने से लोगों के मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
श्री शाह ने इस घटना पर दु:ख जताते हुए ट्वीट कर कहा, “अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने की घटना की जानकारी मिलने से गहरा दु:ख हुआ। विपत्ति की इस घड़ी में मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।” बतादें कि श्री शाह स्वयं कोरोना संक्रमित हैं और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती हैं।
Deeply anguished by the loss of lives due to a tragic fire accident at a hospital in Ahmedabad. My condolences and thoughts are with the affected families in this hour of grief. Praying for the speedy recovery of those injured.
— Amit Shah (@AmitShah) August 6, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved