तेलंगाना। इजराइल और फिलिस्तीन (Israel and Palestine) के बीच चल रहे विवाद मामले में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने एक डिमांड रही। उन्होंने एक सभा के दौरान पीएम मोदी को इशारा करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गाजा पट्टी (Benjamin Netanyahu to Gaza Strip) में चल रहे संघर्ष के लिए सीजफायर करने की गुजारिश की है। बता दें कि ओवैसी की यह अपील उस समय आई है, जब फिलिस्तीनी नागरिकों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है और वह घर से विस्थापित हो रहे हैं।
ओवैसी ने पीएम मोदी से क्या कहा-
तेलंगाना के निजामाबाद की एक जनसभा को संबोधन करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए कि वह नेतन्याहू को समझाए ताकि वह सीजफायर करे। इसका कारण उन्होंने बताया कि फिलिस्तीन में लगभग 12 से 15 लाख लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं। साथ ही ओवैसी ने यह भी कहा कि में फिलिस्तीनी के हौसलों को देख रहा हूं और ये लोग मौत से डरने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि फिलिस्तीनी जमीन पर अगर एक बच्चा भी रहेगा तो वह भी पत्थर उठाकर कहेगा अल्लाहू अकबर।
हमास का इजरायल पर हमला
इजरायल सुरभा बलों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तरी गाजा से दक्षिणी इजरायल पर फिर से रॉकेट दागे गए। बता दें कि हमास पर 07 अक्तूबर को पिछले वर्ष भी हमला किया गया था। सेना ने कहा है कि उत्तरी गाजा पट्टी से इजरायली इलाके के एक प्रोजेक्टाइल को रोक दिया गया है और बाकी खुले जगहों पर गिरी हैं। इस घटना को लेकर सेना हाई अलर्ट पर है। दुनियाभर में लोग इस हिंसा को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। गाजा में हो रहे इस खून खराबे को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही इस हिंसा को रोकने की मांग भी की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved