• img-fluid

    मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

  • March 06, 2024


    धार । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने कहा कि मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं (Modi is the ‘Lord of Lies’) । मध्य प्रदेश के धार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा पीएम मोदी की गारंटी थी.. हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा,सभी के खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा,किसानों की आमदनी दोगुनी करूंगा, किसानों को एमएसपी दूंगा, लेकिन किया कुछ भी नहीं, क्योंकि मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं।


    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “राहुल गांधी जब भी किसी राज्य में जाते हैं तो वे गारंटी देते हैं… जो गारंटी उन्होंने दी उसे हमने लागू किया है, चाहें वे कर्नाटक की पांच गारंटी हो या तेलंगाना की 6 गारंटी। यदि हमारी सरकार केंद्र में आती है तो एमएसपी से जुड़ी, युवाओं के लिए, गरीबों के लिए और किसानों के लिए हमारी जो गारंटी है उसे हम लागू करके रहेंगे।

    मध्य प्रदेश के धार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा उन्होंने(भाजपा) आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहना शुरू कर दिया है… आदिवासी का मतलब वो व्यक्ति जो इस जमीन का सबसे पहला मालिक था। ये लोग नहीं चाहते कि आपको पता चले, लेकिन ऐसा समय था जब इस पूरे देश में आदिवासी रहते थे… क्योंकि अगर वे(भाजपा) आपको आदिवासी कहेंगे तो उन्हें आपको जंगल, जल और ज़मीन का अधिकार देना पड़ेगा।

    Share:

    दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए किसानो के दिल्ली कूच को लेकर

    Wed Mar 6 , 2024
    नई दिल्ली । किसानो के दिल्ली कूच को लेकर (Regarding Farmers’ March to Delhi) दिल्ली की सीमाओं पर (On Delhi Dorders) सुरक्षा बंदोबस्त (Security Arrangements) बढ़ा दिए (Increased) । प्रदर्शनकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के आह्वान के जवाब में बुधवार सुबह से टिकरी, सिंघू और गाजीपुर सहित दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved