• img-fluid

    आ रहे हैं मोदी, इंदौर-उज्जैन सडक़ एक सप्ताह में चमकेगी, रेडियम और संकेतक लगेंगे 50 किलोमीटर रहेगा जगमग रोशन

  • October 02, 2022

    इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। प्रधानमंत्री (Prime minister) के डेढ़ सप्ताह बाद महाकाल लोक (Mahakal Lok), उज्जैन आगमन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इंदौर एयरपोर्ट से लेकर उज्जैन तक मार्ग पर व्यवस्था चाक-चौबंद और कायाकल्प किया जा रहा है।जगह-जगह रोशनी की व्यवस्था भी की जाना है। इंदौर, उज्जैन के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विद्युत विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है।

    इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjain) 50 किलोमीटर मार्ग स्टेट हाईवे के मेंटेनेंस का जिम्मा एमपीआरडीसी के पास है। प्रधानमंत्री के 11 अक्टूबर के प्रस्तावित उज्जैन दौरे को देखते हुए विभाग पूरे मार्ग को सरपट करने में जुट गया है। प्रभारी राकेश जैन ने बताया कि इस मार्ग पर पेचवर्क, डिवाइडर रिपेयरिंग शुरू कर दिया है। तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा मजदूर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही डामर की लेयर चढ़ाने के लिए दो टीमो को सक्रिय कर दिया गया है, जिसमें तकरीबन 70 लोगों को लगा दिया है। 1 सप्ताह में मार्ग सरपट होने के साथ ही यहां पर रेडियम एवं संकेतक दोनों लगाए जाना हैं।


    प्रधानमंत्री का दौरा अमूमन दिन के समय होता है, लेकिन उज्जैन का प्रस्तावित कार्यक्रम शाम और रात के समय का रहने से इस मार्ग पर जगमग रोशनी का इंतजाम भी किया जाएगा। इसके लिए इंदौर, उज्जैन जिला प्रशासन, नगर निगम और बिजली कंपनी के अधिकारियों की संयुक्त टीम काम करेगी। इंदौर एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर लवकुश चौराहा अरविंदो, उज्जैन नाके तक नगर निगम की सेंट्रल लाइट है। यहां पर नगर निगम बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करेगा। इसके बाद दोनों जिलों के जिला प्रशासन एवं बिजली कंपनी उज्जैन तक के मार्ग में जगह-जगह एलईडी लाइट के साथ झालर लगाने पर भी विचार कर रहे है।

    उत्सवी माहौल
    प्रधानमंत्री का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम दशहरा और दिवाली के बीच होने से उत्सवी माहौल तो रहेगा ही, महाकाल लोक का उद्घाटन प्रधानमंत्री के शाम रात्रि के कार्यक्रम होने से पूरे मार्ग पर जगमग रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। बिजली कंपनी 50 किलोमीटर के मार्ग में कई जगह अतिरिक्त पोल लगाएगी, ताकि जब यहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरे तो पूरा मार्ग जगमग रोशन दिखे।

    Share:

    कारतूस बनाने वाला सिकलीगर गिरफ्तार, 200 कारतूस जब्त

    Sun Oct 2 , 2022
    इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने कारतूस बनाने वाले एक सिकलीगर (sikliger) को गिरफ्तार किया। उससे 200 कारतूस जब्त हुए हैं, जबकि बड़ी मात्रा में कारतूस (cartridges) मिलने की उम्मीद है। वह तीन साल से कारतूस बनाकर बेच रहा था। एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगनकर (Additional Commissioner Rajesh Hingankar) को सूचना मिली थी कि सिकलीगर अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved