• img-fluid

    जाति जनगणना बोलने तक से डरते हैं मोदी, आरक्षण की सीमा बढ़ाएंगे: राहुल गांधी

  • September 23, 2024

    नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर आरक्षण का मुद्दा उठाया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, बहुजन विरोधी बीजेपी चाहे कितना भी झूठ फैला ले – हम आरक्षण पर आंच तक नहीं आने देंगे.

    राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर बीजेपी को घेरते हुए कहा, मोदी जी ‘जाति जनगणना’ बोलने तक से डरते हैं, वो नहीं चाहते हैं कि बहुजनों को उनका हक मिल.

    राहुल गांधी ने पोस्ट करते हुए कहा, हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक – एक विस्तृत जाति जनगणना न हो जाए – आरक्षण पर से 50% की सीमा हटा कर हर वर्ग को उनका हक़, हिस्सेदारी और न्याय न मिल जाए – जनगणना से प्राप्त जानकारी भविष्य की नीतियों का आधार न बन जाएं.


    राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के समय से ही जाति जनगणना चुनाव के समय से उठा रखा है. उन्होंने कहा, मैं फिर से दोहराता हूं मेरे लिए यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बहुजनों को न्याय दिलाना ही मेरे जीवन का मिशन है.

    राहुल गांधी ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर की. जिसमें उनके कई अलग शहरों और विदेश में समय-समय पर आरक्षण को लेकर जो बयान दिए उन क्लिप का एक वीडियो है. राहुल गांधी की इस वीडियो में उनके आरक्षण को लेकर बीजेपी को घेरते हुए 12 अप्रैल साल 2023 में दिए गए बयान से लेकर आज तक के बयानों का एक वीडियो है. जिसमें आखिर में उनके उस बयान का क्लिप जोड़ा गया है जिसमें उन्होंने 24 अगस्त 2024 को प्रयागराज में कहा, अगर प्रधानमंत्री आरक्षण के लिए कदम नहीं उठाएंगे तो कोई दूसरा प्रधानमंत्री आकर यह करेगा.

    Share:

    सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया की 12 कम्पनियां बुलडोजर के निशाने पर

    Mon Sep 23 , 2024
    उद्योगों को दूसरी जगह जमीन देने का वादा करके भूल गया प्रशासन इंदौर, प्रदीप मिश्रा। शहर के विकास के लिए सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया के उद्योगपतियों ने तो प्रशासन पर भरोसा करके अपनी 12 कम्पनियो की जमीन पर एमआर -4 रोड बनाने की सहमति दे दी, मगर महीनों बाद भी प्रशासन आज तक अपना वादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved