नई दिल्ली. रूस (Russia) के दो दिन के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के साथ अनौपचारिक बैठक के कुछ ही देर बाद, अमेरिका (America) ने सोमवार को यूक्रेन (Ukraine) युद्ध के बीच भारत और रूस के रिश्तों को लेकर फिक्र का इजहार किया है.
क्या बोला अमेरिका?
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, विदेश विभाग के प्रवक्ता ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी की पब्लिक में कही बातचीत को देखूंगा कि उन्होंने क्या कहा, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हमने रूस के साथ उनके रिश्तों के बारे में अपनी फिक्र को भारत के सामने साफ कर दिया है.”
मैथ्यू मिलर ने आगे कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि भारत या कोई भी अन्य देश जब रूस के साथ बातचीत करेगा, तो वह “यह स्पष्ट करेगा कि मॉस्को को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए.”
रूस से दूरी बनवाना चाहता है अमेरिका
फरवरी 2022 में यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से ही भारत पर रूस से दूरी बनाने के लिए अमेरिका का दबाव है. भारत ने रूस के साथ अपने दीर्घकालिक संबंधों और अपनी आर्थिक जरूरतों का हवाला देते हुए इस दबाव का विरोध किया है, हालांकि, भारत ने चल रही जंग के शांतिपूर्ण समाधान के लिए आवाज उठाई है.
सोमवार शाम रूस पहुंचे थे प्रधानमंत्री
मोदी 22वें भारत-रूस सालाना शिखर सम्मेलन के लिए पुतिन के निमंत्रण पर सोमवार शाम (आईएसटी) रूस पहुंचे थे. फरवरी 2022 में मास्को द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से मोदी की यह पहली रूस यात्रा है. उनकी पिछली यात्रा 2019 में हुई थी जब उन्होंने सुदूर पूर्व के शहर व्लादिवोस्तोक में एक आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था.
अपने आगमन पर पुतिन ने मोदी के साथ एक निजी अनौपचारिक बैठक की और अपनी घऱ पर डिनर कराया. यह एक दुर्लभ सम्मान है जो रूसी राष्ट्रपति के जरिए केवल कुछ ही दौरे पर आने वाले नेताओं को दिया जाता है. बैठक के बाद मोदी ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में पुतिन को धन्यवाद दिया और कहा कि वह “आगे की बातचीत के लिए उत्सुक हैं जो भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी”.
पीएम मोदी पर क्या बोले पुतिन
इसके साथ ही पुतिन ने पीएम मोदी की भारत के विकास के लिए उठाए गए कदम की तारीफ की. पुतिन ने मोदी से अनौपचारिक मुलाकात के दौरान कहा, “मैं आपको दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह कोई दुर्घटना नहीं है, बल्कि आपके कई सालों के काम का नतीजा है.”
उन्होंने कहा, “आपके अपने विचार हैं. आप बहुत ऊर्जावान व्यक्ति हैं, जो भारत और भारतीय लोगों के हित में परिणाम प्राप्त करने में सक्षम हैं…परिणाम स्पष्ट है…भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में मजबूती से खड़ा है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved