बनासकांठा । कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi) ने कहा कि मोदी खुद शहंशाह हैं (Modi himself is an Emperor) और राहुल को शहजादा कहते हैं (Calls Rahul A Prince) ।
गुजरात के बनासकांठा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी को शहजादा बताए जाने पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “पीएम मोदी मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं। मैं उनको बताना चाहती हूं, ये शहजादे चार हजार किलोमीटर तक पैदल चले हैं।“ प्रियंका ने जनसभा की ओर इशारा करते हुए कहा, “कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आपकी समस्याओं को सुनने के लिए पैदल चले हैं। मेरी बहनों से मिले हैं, मेरे भाइयों से मिले हैं, किसानों से मिले हैं, मजदूरों से मिले हैं और सबसे प्यार से मिलकर पूछा है कि तुम्हारे दिल में क्या मुश्किलें हैं? तुम्हारे जीवन में क्या समस्या है? उनका हल हम कैसे कर सकते हैं? “
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “एक तरफ आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं। आपने कभी टीवी पर उनका चेहरा देखा है। एकदम साफ सुथरा सफेद कुर्ता एक दाग नहीं धूल का। आखिर वो कैसे समझ पाएंगे आपकी मजदूरी, आपकी खेती, आप किस दलदल में धंसे हुए हो। महंगाई से आप दब चुके हो। प्रियंका ने आगे महंगाई के मुद्दे को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हर तरफ महंगाई है। महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है। मिट्टी का तेल आज कितने का है? सब्जी खरीदने जाती हो, मिलती है क्या, भाव क्या है उसका।“
प्रियंका ने जनसभा में आए किसानों से पूछा, “पेट्रोल डीजल का दाम क्या है किसान भाइयों? किस तरह से गुजारा कर रहे हो? खेती के हर सामान पर जीएसटी है। हर सामान महंगा हो चुका है। मेरी बहनों जब आपको अपने बच्चों के लिए कोई वर्दी खरीदनी होती है या कोई त्यौहार होता है, तब अगर आपको कुछ खरीदना होता है, तो क्या हालत होती है आपकी। यह मोदी जी नहीं जान सकते, क्योंकि मोदी जी अब अपने महल में बंद हैं। सत्ता से घिरे हुए हैं। उनके आसपास जितने भी लोग हैं, सब उनसे डरते हैं, कोई उनको कुछ कहता नहीं है और अगर कोई आवाज उठा भी ले, तो उस आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है। आज उनको यह नहीं पता है कि आप कितनी समस्याओं से जूझ रहे हैं।“ बनासकांठा में चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस द्वारा जारी किए मेनिफेस्टो की तारीफ की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved