नई दिल्ली। कल शाम लगभग 5 घंटे चली भाजपा चयन समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विलंब से पहुंचने पर सूची घोषित नहीं हो सकी। बैठक में सभी 94 सीटों पर सहमति बन गई। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं एक-एक सीट पर चर्चा की। माना जा रहा है कि आज शाम या रविवार सुबह तक भाजपा अपनी पांचवीं सूची में सभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी। पांचवीं सूची भी चौंकाने वाली होगी, जिसमें दो दर्जन से अधिक मौजूदा विधायकों के टिकट कटने के अलावा कुछ मंत्रियों के टिकट काटे जा सकते हैं। साथ ही सूची में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी हो सकता है।
घबराई कांग्रेस… इस्तीफों का दौर, बागी मैदान में
अपने सभी प्रत्याशियों का ऐलान करने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में हो रही बड़े पैमाने पर बगावत से पार्टी घबरा गई है। लाख कोशिश के बावजूद टिकट कटे नेताओं को मनाने में पार्टी सफल नहीं हो पा रही है। मुरैना में जहां अजबसिंह कुशवाह ने ऐलान किया कि वह जिले की 6 सीटों पर जब तक कांग्रेस को हरा नहीं देंगे अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। वहीं टीकमगढ़ की खरगापुर सीट पर अजयसिंह, महू से अंतरसिंह दरबार, ग्वालियर के केदार कंसाना उज्जैन उत्तर, शाजापुर की कालापीपल विधानसभा सीट पर भी प्रत्याशियों का जबरदस्त विरोध हो रहा है। उधर बुरहानपुर, शाजापुर, नर्मदापुरम्, रीवा, मालवा-निमाड़, रतलाम, जावरा, आलोट में भी प्रत्याशियों को लेकर जबरदस्त विरोध किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved