नई दिल्ली । नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद (National Conference MP) फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा, मोदी के पास एक तिलस्मी चिराग है (Modi has A Magic Lamp) इसलिए वह जो कहते हैं (So whatever He Says) वही सच हो सकता है (Can only be True) । पीएम मोदी के ‘बीजेपी को 370, एनडीए को 400’ सीट वाले बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने यह फिकरा कसा ।
प्रधानमंत्री मोदी के बयान भाजपा को 370, एनडीए को 400 पार’ सीट मिलेगी पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, उन्होंने हरियाणा में 75 पार का नारा दिया था, लेकिन वो 40 सीट पर आ गए थे । बाद में उन्हें गठबंधन की सरकार बनानी पड़ी। तो वे नारा दे सकते हैं, लेकिन फैसला जनता करेगी।
आपको बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा था कि हमने आवास,शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम किए हैं. राम लला भी अपने घर आए हैं. ऐसे में मुझे विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए 400+ और भाजपा 370+ रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved