img-fluid

दिवाली पर किसानों को मोदी सरकार का गिफ्ट, गेहूं-सरसों समेत इन 6 फसलों की बढ़ाई MSP

October 16, 2024

नई दिल्ली: किसानों को मोदी सरकार ने दिवाली पर बड़ा गिफ्ट दिया है. सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने 2025-26 सीजन के लिए रबी की 6 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस फैसले के तहत अलग-अलग फसलों के MSP में वृद्धि की गई है, जिससे किसानों को उनकी फसलों के बेहतर दाम मिल सकेंगे. सरकार का यह कदम किसानों को उनकी फसलों के उचित मूल्य दिलाने के मकसद से उठाया गया है.


केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “रबी फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है. किसानों के कल्याण से जुड़ा आज सबसे बड़ा फैसला लिया गया. सरकार की सोच स्पष्ट है और किसानों के कल्याण पर पूरा ध्यान है. रबी विपणन सत्र के लिए एमएसपी को मंजूरी दे दी गई है. इस प्रक्रिया में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. सबसे बड़ी बात यह है कि कीमत लागत से पचास प्रतिशत अधिक होनी चाहिए. किसानों के उत्थान के लिए रबी फसल को लेकर फैसला लिया गया है. इसके लिए MSP में बढ़ोतरी की गई है.”

नए अधिसूचना के अनुसार:

  • गेहूं का MSP ₹2,425 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले ₹2,275 था.
  • जौ का MSP ₹1,980 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले ₹1,850 था.
  • चना का MSP ₹5,650 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले ₹5,440 था.
  • मसूर (लेंस) का MSP ₹6,700 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले ₹6,425 था.
  • सरसों का MSP ₹5,950 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले ₹5,650 था.
  • कुसुम (सफ्लॉवर) का MSP ₹5,940 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले ₹5,800 था.

Share:

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने डेनियल रोजर्स को बनाया CSIS का नया प्रमुख

Wed Oct 16 , 2024
डेस्क: डेनियल रोजर्स को कनाडा के जासूसी एजेंसी का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. दरअसल, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रोजर्स को कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा का नया निदेशक नियुक्त किया है. वे 28 अक्टूबर को यह पदभार संभालेंगे. जानकारी के अनुसार, इससे पहले कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा के निदेशक डेविड विग्नॉल्ट थे, जो सात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved