img-fluid

मोदी सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, 14 फसलों का बढ़ाया MSP

June 19, 2024

नई दिल्ली: मोदी सरकार 3.0 (Modi Government 3.0)  की बुधवार को दूसरी कैबिनेट बैठक हुई. इसमें 5 बड़े फैसले लिए गए हैं. किसानों को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) ने बताया कि खरीफ की फसलों के लिए एमएसपी (Minimum Support Price) बढ़ाने की मंजूरी दी गई है. इसमें 14 फसलों को शामिल किया गया है. धान का नया एमएसपी 2300 रुपये होगा.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज कैबिनेट में किसान कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. खरीफ की 14 फसलों पर कैबिनेट ने एमएसपी बढ़ाया है. धान का नया एमएसपी 2,300 रुपये तय किया गया है, जो पिछले एमएसपी से 117 रुपये ज्यादा है. कपास का नया एमएसपी 7,121 होगा. इसकी एक दूसरी किस्म के लिए नया एमएसपी 7,521 रुपये होगा, जो पहले से 501 रुपये ज्यादा है.


अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा किसानों को प्राथमिकता देते हैं. इस सरकार ने अपने नये कार्यकाल में किसानों के हित में फैसला लिया है. खरीफ सीजन के लिए सरकार ने नया एमएसपी तय किया है. 2018 में भारत सरकार ने अपने बजट में कहा था कि एमएसपी लागत से कम से कम डेढ़ गुना होनी चाहिए. सीएसीपी के जरिए लागत का पता लगाया जाता है.

जानिए किस फसल का एमएसपी कितना हुआ

फसलएमएसपीलागतलागत से अधिक मार्जिनएमएसपी 2023-24बढ़ा एमएसपी
धान23001533502183117
ज्वार33712247503180191
बाजरा26251485772500125
रागी42902860503846444
मक्का22251447542090135
तूर/अरहर75504761597000550
मूंग86825788508558124
उड़द74004883526950450
मूंगफली67834522506377406
सूरजमुखी72804853506760520
सोयाबीन48923261504600292
तिल92676178508635632

Share:

अवैध कॉलोनियों पर मोहन सरकार का शिकंजा, एक सप्ताह तक किया जाएगा चिन्हित, उज्जैन से शुरुआत

Wed Jun 19 , 2024
उज्जैन: मध्य प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा (Crackdown on illegal colonies) कसने के लिए सरकार ने बड़ी मुहिम शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Chief Minister Dr Mohan Yadav) के शहर उज्जैन से हुई है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को अवैध कॉलोनी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved