img-fluid

Modi government बेकार पड़ी 100 सरकारी संपत्तियों को बेचकर जुटाएगी 2.5 लाख करोड़

February 25, 2021

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि हमारी सरकार (Our government) का प्रयास, लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के साथ ही, लोगों के जीवन में सरकार के बेवजह के दखल को भी कम करना है. यानी जीवन में न सरकार का अभाव हो, न सरकार का प्रभाव हो. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बेकार पड़ी सरकारी संपत्तियों (government properties) को बेचकर 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना पर काम कर रहे हैं.

बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन को लेकर वेबिनार के जरिए अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब देश में पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइज शुरू किए गए थे तब समय अलग था और देश की जरूरतें भी अलग थीं. आज जब हम ये रिफॉर्म्स कर रहे हैं तो हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य यही है कि जनता के पैसे का सही उपयोग हो. उन्होंने कहा कि सरकार का ये दायित्व है कि वो देश के इंटरप्राइजेज को, बिजनेस को पूरा समर्थन दे, लेकिन सरकार खुद इंटरप्राइज चलाए, उसकी मालिक बनी रहे, ये आवश्यक नहीं.


उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े युवा देश की ये अपेक्षाएं सिर्फ सरकार से ही नहीं हैं, बल्कि प्राइवेट सेक्टर से भी उतनी ही हैं. ये आकांक्षाएं, बिजनेस की एक बहुत बड़े मौके के रूप में आई हैं. आइए, हम सभी इन अवसरों का उपयोग करें. वन मार्केट-वन टैक्स सिस्टम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में हमारी सरकार ने भारत को बिजनेस के लिए एक अहम डेस्टिनेशन बनाने के लिए निरंतर रिफॉर्म्स किए हैं. आज भारत वन मार्केट-वन टैक्स सिस्टम से युक्त है. आज भारत में कंपनियों के लिए एंट्री और एग्जिट के लिए बेहतरीन माध्यम उपलब्ध हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार जिस मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है, वो है मोनेटाइज (Monetise) और मॉर्डनाइज (Modernise). जब सरकार मोनेटाइज करती है तो उस स्थान से देश का प्राइवेट सेक्टर बढ़ता है. प्राइवेट सेक्टर अपने साथ निवेश भी लाता है और ग्लोबल बेस्ट प्रेक्टिस भी लाता है. उन्होंने निजी क्षेत्र की खासियत बताते हुए कहा कि इससे मॉडर्न तकनीक और नौकरियां आती हैं.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार के पास कई ‘कमजोर और अप्रयुक्त संपत्ति’ है और 100 ऐसी संपत्तियों को मौद्रिकरण किया जाएगा जिससे 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने मिलेंगे. इस राशि का उपयोग विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा.पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बजट से पहले आपमें से अनेक साथियों से विस्तार से बात हुई थी. इस बजट ने भारत को फिर से हाई ग्रोथ ट्रेजेक्ट्री पर ले जाने के लिए स्पष्ट रोड मैप सामने रखा है. बजट में भारत के विकास में प्राइवेट सेक्टर के मजबूत योगदान पर भी फोकस है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन को लेकर वेबिनार के जरिए अपने भाषण में कहा कि इस बजट ने भारत को फिर से हाई ग्रोथ ट्रेजेक्ट्री पर ले जाने के लिए स्पष्ट रोडमैप सामने रखा है. बजट में भारत के विकास में प्राइवेट सेक्टर की मजबूत पार्टनरशिप पर भी फोकस किया गया है

Share:

रेल मंत्री ने किया नव विद्युतीकृत रतलाम- चित्तौड़गढ़ खंड का राष्ट्र को लोकार्पण

Thu Feb 25 , 2021
मुंबई। भारत सरकार के रेल, वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल द्वारा नव विद्युतीकृत रतलाम- चित्तौड़गढ़ खंड का रविवार, 21 फरवरी, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्‍ट्र को लोकार्पण किया गया। इसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन वाली एक मालगाड़ी को नव विद्युतीकृत खंड पर चित्तौड़गढ़ के लिए चलाया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved