नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) की बैठक बुधवार (11 अक्टूबर) को हुई. मीटिंग (Meeting) के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया कि माई भारत (My BHARAT) नाम का एक प्लेटफॉर्म (platform) शुरू करने का कैबिनेट ने निर्णय लिया है.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाखुर ने कहा, ”माई भारत से करोड़ो की तदाद में विदेश और देश से युवा इसपर जुड़ेंगे. ये भारत को विकसित औऱ आत्मनिर्भर बनाने का सपना साकार करेगा. इसके जरिए युवा अपनी आकांक्षा का पूरा कर पाएंगे. इसको 31 अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. इस दिन ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. ”
अनुराग ठाकुर ने कहा, ” सबके लिए देश प्राथमिकता है. भारत के वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही हम My BHARAT प्लटेफॉर्म लेकर आए हैं. ये युवाओं की भागीदारी के लिए ही है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved