नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने देश की 75 लाख महिलाओं (75 lakh women) के लिए बड़ा ऐलान किया है. कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में बुधवार को उज्ज्वला स्कीम के दूसरे चरण को मंजूरी (Second phase of Ujjwala scheme approved) दे दी गई. इसके तहत 75 लाख नए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटे जाएंगे. अभी उज्ज्वला स्कीम का फायदा (Benefits of Ujjwala scheme) 9.60 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है. नए फ्री एलपीजी कनेक्शन (new free lpg connection) बांटे जाने के बाद इनकी संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच जाएगी.
उज्ज्वला योजना मोदी सरकार की फ्लैगशिप स्कीम में से एक है. देशभर में पिछड़े और गरीब तबके की महिलाओं तक स्वच्छ रसोई ईंधन पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. हाल ही में सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर देशभर में रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया था. जबकि उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए ये छूट कुल 400 रुपये कर दी गई थी.
मोदी सरकार ने साफ किया है कि ये 75 लाख कनेक्शन अगले 3 साल में बांटे जाएंगे. उज्ज्वला योजना के तहत फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन पर सरकार हर कनेक्शन के लिए 2200 रुपये की सब्सिडी देगी. इस पर सरकारी खजाने से करीब 1650 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं पहला सिलेंडर मुफ्त में भरवाने और साथ में एक गैस चूल्हा मुफ्त देने का पूरा खर्च पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी.
उज्ज्वला योजना के विस्तार का ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि इसका लाभ अधिकतर उन महिलाओं को मिलेगा जो अभी कोयले की अंगीठी या लकड़ी से जलने वाले चूल्हे पर खाना पकाती हैं. इससे उन्हें धुंऐ से आजादी मिलेगी जो उनके स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होगा. वहीं पर्यावरण की दृष्टि से भी ये फैसला काफी लाभकारी होगा. मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में की थी. तब इसमें 5 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था. बाद में इस लक्ष्य को बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया. इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ-साथ सब्सिडी पर सिलेंडर भरवाने का भी लाभ मिलता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved