नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ये समय है कि सभी लोग केरल (Kerala) के लोगों, केरल की सरकार और वायनाड (Wayanad) के लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहने का है और नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Goverment) उनके साथ खड़ी है. मैं उन्हें आश्वासन देता हूं कि उनके लिए हर संभव मदद की जाएगी.
इस आपदा को लेकर अर्ली वार्निंग सिस्टम की विपक्षी नेताओं की मांग पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “इस देश में दुनिया के सबसे आधुनिक अर्ली वॉर्निंग सिस्टम स्थापित किए गए हैं 2014 के बाद. दुनिया में बहुत कम देश हैं जो सात दिन पहले आपदा के पूर्वानुमान साझा करते हैं. भारत उन 4-5 देशों में हैं, जो सात दिन पहले पूर्वानुमान साझा करते हैं.”
उन्होंने कहा, “साइक्लोन, कोल्ड वेव, हीट वेव, सुनामी, बाढ़, भूस्खलन के अर्ली वॉर्निंग सिस्टम 2300 करोड़ के खर्चे से देश की जनता की सुरक्षा के लिए स्थापित किए गए हैं. 2014 के पहले इस देश में आपदा के रिस्पॉन्स का एक ही तरीका था बचाव का. नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद इसमें बचाव के तरीके में एडवांस से ही तैयारी की जाने लगी. हर गुरुवार को हम अगले पखवाडे़ का पूर्वानुमान साझा करते हैं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved