नई दिल्ली: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स (central electronics) और टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State Rajeev Chandrasekhar) ने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (instant messaging platform whatsapp) को कड़ी फटकार लगाई है. व्हाट्सऐप ने अपने ट्वीट में भारत के गलत नक्शे का इस्तेमाल किया था. केंद्रीय मंत्री ने कुछ ही दिन पहले जूम के सीईओ Eric Yuan को सावधान किया था. उन्होंने अब ट्विटर पर मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप को चेतावनी दी है.
राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करके कहा कि प्रिय व्हाट्सऐप, प्रार्थना है कि जितना जल्दी संभव हो, आप भारत के नक्शे में गलती को ठीक करें. उन्होंने कहा कि भारत में कारोबार करने वाले सभी कारोबार और जो भारत में बिजनेस करना जारी रखना चाहते हैं, वे सही नक्शे का इस्तेमाल करें. केंद्रीय मंत्री ने व्हाट्सऐप के आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट की गई एक वीडियो की ओर इशारा किया. इसमें फॉलोअर्स को 24 घंटे के न्यू ईयर ईव पर लाइव स्ट्रीम की जानकारी दी गई थी. इसमें दिए गए ग्लोब में भारत का गलत नक्शा था. यह जम्मू और कश्मीर से जुड़ी गलती थी.
Dear @WhatsApp – Rqst that u pls fix the India map error asap.
All platforms that do business in India and/or want to continue to do business in India , must use correct maps. @GoI_MeitY @metaindia https://t.co/aGnblNDctK
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) December 31, 2022
इससे पहले 28 दिसंबर को, मंत्री ने जूम के सीईओ Eric Yuan पर हमला बोला था, जिन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भारत के गलत नक्शे को साझा किया था. उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि आप इस बात को सुनिश्चित करें कि आप जिन देशों में कारोबार करना चाहते हैं, उनके सही नक्शों का इस्तेमाल करें. आलोचना का सामना करने पर युआन ने अपने आधिकारिक अकाउंट से किया गया ट्वीट हटा लिया था. उन्होंने कहा था कि मैंने हाल ही में एक ट्वीट हटाया है, जिसे लेकर आप में से बहुत लोगों ने नक्शे के साथ मुद्दे उठाए थे. उन्होंने कहा था कि फीडबैक के लिए धन्यवाद.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved