• img-fluid

    9 साल में 10 लाख करोड़, मोदी सरकार ने वसूला बैंकों का डूबा कर्ज- निर्मला सीतारमण

  • May 31, 2024

    नई दिल्ली:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार ने विभिन्न सुधारों और बेहतर प्रशासन के जरिए बैंकिंग क्षेत्र का कायापलट किया है. इसके दम पर बैंकों ने 2014 से 2023 के बीच 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूबे हुए कर्ज की वसूली की है. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 1,105 बैंक धोखाधड़ी मामलों की जांच की है, जिसके परिणामस्वरूप 64,920 करोड़ रुपये की अपराध से अर्जित आय जब्त की गई है. दिसंबर 2023 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 15,183 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस कर दी गई है.

    सीतारमण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हाल ही में, भारत के बैंकिंग क्षेत्र ने तीन लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करते हुए अपना अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ दर्ज करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. ​​प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व के दम पर बैंकिंग क्षेत्र का कायापलट हुआ. हमारी सरकार ने व्यापक तथा दीर्घकालिक सुधारों के जरिए बैंकिंग क्षेत्र में संप्रग के पापों का प्रायश्चित किया.’’


    उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने डूबे हुए कर्ज की वसूली में कोई ढील नहीं बरती और यह प्रक्रिया जारी है. मंत्री ने कहा, ‘‘ यह दुख की बात है कि विपक्षी नेता अब भी ‘राइट-ऑफ’ और माफी के बीच अंतर नहीं कर पा रहे हैं. आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार ‘राइट-ऑफ’ के बाद बैंक सक्रिय रूप से डूबे हुए कर्ज की वसूली करते हैं. किसी भी उद्योगपति के ऋण को ‘‘माफ’’ नहीं किया गया है. 2014 से 2023 के बीच बैंकों ने खराब ऋणों से 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की है.’’

    इस क्षेत्र के कुप्रबंधन के लिए कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) संकट के ‘‘बीज’’ कांग्रेस नीत संप्रग काल में ‘‘फोन बैंकिंग’’ के जरिए बोए गए थे, जब संप्रग नेताओं तथा पार्टी पदाधिकारियों के दबाव में अयोग्य व्यवसायों को ऋण दिए गए.’’

    Share:

    MP में 1 जून से लागू होंगे RTO के नए नियम, उल्लंघन करने पर भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

    Fri May 31 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में वाहन चालकों (Vehicle drivers) को सही से चलने और सतर्कता बरतने के लिए सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (Regional Transport Office) ने नए नियम (New Rules) बनाए हैं. नाबालिक के गाड़ी चलाने पर सख्त सजा दी जाएगी. वहीं अगर तेज़ गति से गाड़ी चलाई तो भारी जुर्माना भरना पड़ेगा. वाहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved