नई दिल्ली। देश में तबाही मचाने वाली Covid-19 की दूसरी लहर के बीच भारी मांग के मद्देनजर भारत(India) में वैक्सीन (Vaccine) की कमी के बीच ये खबर आ रही है कि भारत(India) अमेरिकी दवा कंपनी (American Pharmaceutical Company)फाइजर (Pfizer) की पांच करोड़ खुराक खरीद (Buy five million doses) सकता है. इसे लेकर सरकार (Govt of India) और कंपनी के बीच बातचीत भी चल रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने कई बैठकों में Pfizer के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वैक्सीन की उपलब्धता पर चर्चा की है. सरकार और फाइजर के बीच की ये बातचीत भी कंपनी की वैक्सीन के इस्तेमाल के बाद किसी भी तरह के साइड इफेक्ट (Side Effect) आने पर कंपनी की तरफ से उसकी क्षतिपूर्ति करने के मुद्दे पर एक सफलता तक पहुंचने के करीब है.
ये वैक्सीन, जो दूसरे टीकों के मुकाबले महंगी है, सरकार द्वारा केवल वैक्सीनेश ड्राइव (Vaccination drive) के लिए खरीद के लिए उपलब्ध होगी.
मालूम दें कि अमेरिका ने अभी भी देश में बनने वाली फाइजर या मॉडर्ना वैक्सीन को तब तक निर्यात करने की अनुमति नहीं दी है, जब तक घरेलू मांग पूरी नहीं हो जाती है. ऐसे में संभव है कि यूरोपीय विनिर्माण केंद्र फाइजर के वैक्सीन का स्रोत बनने जा रहे हैं, जिसे भारत खरीदना चाहता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved