• img-fluid

    नए CDS के लिए सेवारत या सेवानिवृत्त अफसरों के नामों पर विचार कर रही मोदी सरकार

  • April 17, 2022


    नई दिल्ली: तीनों सेनाओं का नेतृत्व करने के लिए मोदी सरकार ने नए CDS की तलाश शुरू कर दी है. इसके सरकार तेजतर्रार अफसरों को तलाश रही है. इनमें सेवारत और सेवानिवृत्त अफसरों के नाम भी शामिल हैं, जिनके नामों पर सरकार विचार कर सकती है. माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार नए CDS का नाम फाइनल कर सकती है.

    बता दें कि 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु में नए विमान दुर्घटना में तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत को देश ने खो दिया था.उस दुर्घटना में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका समेत 12 जवानों ने जान गंवा दी थी.जनरल रावत को सेना से रिटायर्ड होने के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की जिम्मेदारी दी गई थी. वे देश के पहले सीडीएस बनाए गए थे. अब मोदी सरकार देश के दूसरे सीडीएस की तलाश कर रही है.


    इसी सप्ताह नए सीडीएस की घोषणा करेगी सरकार
    सरकार के सूत्रों की मानें तो सरकार इस पद के लिए सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों के नामों पर विचार कर सकती है. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि सरकार अगले सेनाध्यक्ष को लेकर इसी सप्ताह घोषणा करने जा रही है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर नियुक्ति के लिए सेवारत और सेवानिवृत्त दोनों अधिकारियों पर विचार किया जा सकता है. अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल-समकक्ष या सेवा प्रमुख-समकक्ष दोनों रैंक के हो सकते हैं.

    सैन्य मामलों में सुधार के लिए सीडीएस
    चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यालय सबसे बड़े सैन्य संरचना सुधारों (structure reforms) में से एक था और इसके परिणामस्वरूप सरकार और रक्षा बलों के कामकाज में अधिक समन्वय हुआ है। देश में रक्षा बल से जुड़े आधुनिकीकरण परियोजनाओं, पदोन्नति आदि को मंजूरी देने के लिए पहले नौकरशाही से गुजरते थे, लेकिन जब से सैन्य मामलों के विभाग का गठन किया गया था, ये सभी कार्य सैन्य क्षेत्र के अंतर्गत आने लगे. तीनों सेनाओं के बीच सैन्य मुद्दों पर आम सहमति बनाने का काम भी सीडीएस को दिया गया है.

    सीडीएस पर स्वदेशीकरण की जिम्मेदारी
    सीडीएस पर थिएटर कमान जैसे न्यू ऐज वॉर (New Age War) की लड़ाई वाली संरचनाओं के निर्माण के साथ-साथ सशस्त्र बलों के हथियारों के स्वदेशीकरण की भी जिम्मेदारी है.पहले सीडीएस ने पहली निगेटिव इम्पोर्ट लिस्ट डेवलप करने और इशू करने के लिए तीन सेवाओं और डीआरडीओ के साथ समन्वय किया था. जिसकी वजह से 8 आइटम्स को विदेशी वेंडर्स से इम्पोर्ट करने से रोका जा सका.

    Share:

    Mahindra XUV700 हुई 78,000 रुपये तक महंगी, Thar के इतने बढ़े दाम, देखें पूरी लिस्ट

    Sun Apr 17 , 2022
    मुंबई: Mahindra की सबसे पॉपुलर गाड़ी XUV700 एक बार फिर महंगी हो गई है. अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से इसके दाम 23,000 रुपये से लेकर 78,000 रुपये तक बढ़े हैं. जबकि Thar के दाम में भी 35,000 रुपये से लेकर 51,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है. पेट्रोल वाली XUV700 71,000 तक महंगी : Mahindra […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved