नई दिल्ली: अब पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Post Office Small Savings Scheme) में निवेश करने पर आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा. दरअसल, मोदी सरकार (Modi government) ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दर में 70 बेसिस प्वॉइंट्स यानी 0.70 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. यह इजाफा अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए किया गया है. वित्त मंत्रालय ने आज यानी 31 मार्च 2023 को इस संबंध में एक सर्रकुलर जारी किया है. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, मंथली इनकम सेविंग्स स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर में इजाफा किया गया है.
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, 1 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर अब 6.6 फीसदी से बढ़कर 6.8 फीसदी हो गई है. जबकि, 2 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट को 6.8 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया गया है.
दूसरी तरफ, 3 साल की अवधि वाली पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर अब सालाना 6.9 फीसदी की जगह 7.0 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, 5 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.0 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई है. पोस्ट ऑफिस की पांच साल की रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश करने वाले ग्राहकों को 5.8 फीसदी की जगह 6.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
उधर, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेश करने वालों के लिए ब्याज 8.0 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी हो गई है. उधर, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में ब्याज दर को 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दिया गया है. जबकि, सरकार ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी NSC में ब्याज दर को 7.0 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी कर दिया है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ स्कीम में ब्याज दर समान है. स्कीम पर पहले की तरह 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा. वहीं, किसान विकास पत्र या KVP पर 7.2 फीसदी की जगह 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. अब इस स्कीम में निवेश किया गया पैसा 115 दिन में मैच्योर होगा. इससे पहले यह 120 महीने में मैच्योर होता है. दूसरी तरफ, सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर को 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8.0 फीसदी कर दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved