नई दिल्ली । सरकार (Government ) ने घरेलू बाजार (domestic market) में उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्याज बीज ( onion seed) के निर्यात को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। विदेश व्यापार महा निदेशालय (Directorate General of Foreign Trade) ने इसके लिए एक अधिसूचना देर रात जारी की है। अधिसूचना के अनुसार अगले आदेश तक प्याज के बीज के निर्यात (export) पर प्रतिबंधरहेगा।
घरेलू बाजार में प्याज की भारी किल्लत बनी हुई है और इसके चलते खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 80 रूपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। जानकारों का मानना है कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और अन्य इलाके में भी बेमौसम बरसात के कारण प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
बतादें कि देश में गोभी, मूली, पालक समेत अन्य मौसमी शाक-सब्जियों की आवक बढ़ने से कीमतों में नरमी आई है, लेकिन आलू प्याज की महंगाई से उपभोक्ताओं को अब तक राहत नहीं मिली है। आलू प्याज की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है, क्योंकि देर से हुई बारिश के चलते देश के कई हिस्सों में नई फसल लगने में विलंब हो गया है । देश में फिलहाल फूल गोभी जहां दो सप्ताह पहले 120 रुपये प्रति किलो था वहां अब 50-60 रुपये किलो पर आ गया है। इसी प्रकार, मूली 50 रुपये किलो से घटकर 30 रुपये, टमाटर 80 रुपये से घटकर 60 रुपये किलो शिमला 120 रुपये से घटकर 80 रुपये किलो मिलने लगे हैं । सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद, प्याज के दाम आसमान चढ़े हुए हैं।
कारोबारी बताते हैं कि विदेशों से जो प्याज आ रहा है वह भी 40 रुपये से उंचे भाव पर आ रहा है, लिहाजा प्याज उपभोक्ताओं को उंचे भाव पर मिल रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार, जब तक लोकल फसल की आवक नहीं बढ़ेगी, तब तक प्याज की महंगाई से राहत नहीं मिलेगी। दिल्ली एनसीआर में खुदरा प्याज 60 से 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। वहीं थोक भाव शुक्रवार सुबह 30 रुपये से 52.50 रुपये प्रति किलो है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved